रांची: झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने प्रणाम-हैलो की जगह राम-राम कहने का फैसला किया है और इस मुद्दे पर झारखंड में भी राजनीति गरमा गई है. झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे सही कदम बता रहे हैं. जोहार के साथ-साथ राम-राम भी कह रहे हैं, वहीं इस मामले को लेकर जेएमएम ने बीजेपी नेताओं को नकली हिंदू और राम के नाम पर वोट मांगने वाला करार दिया है.
राम-राम कहने में क्या बुराई है-सीपी सिंह: झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हेलो-प्रणाम की जगह राम-राम कहने में बुराई क्या है. इस बहाने हर दिन मर्यादा पुरूषोत्तम राम का नाम लेने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी राम-राम चलेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग राम को काल्पनिक मानते हैं वे उनके नाम का विरोध करते हैं. झारखंड में जोहार भी बोला जायेगा और राम भी बोला जायेगा क्योंकि हर सनातनी के खून में राम और कृष्ण हैं.
ये लोग नकली राम भक्त-झामुमो: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मनोज पांडे ने कहा कि राम नाम पर किसी का कॉपीराइट नहीं है. ये नकली राम भक्त हैं. झामुमो नेता ने भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम राम को सबके आराध्य देव बताते हुए कहा कि भाजपा के लोग नकली हिंदू हैं और राम के नाम पर वोट मांगने वाले लोग धर्म की राजनीति करते हैं, जो ठीक नहीं है. झामुमो नेता ने बीजेपी नेताओं को हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी राम का नाम लेते थे लेकिन गोडसे ने उनकी हत्या कर दी. उस समय भी अपने अंतिम क्षणों में उन्होंने राम का नाम लिया था लेकिन ये लोग जो आज राम-राम जप रहे हैं. ये गोडसे की विचारधारा वाले लोग हैं.
यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार में लव जिहाद, गो तस्करी और धर्मांतरण चरम पर, बीजेपी का आरोप- नाकामियों से भरा है हेमंत सरकार का 4 साल
यह भी पढ़ें: गेरुआ वस्त्र पहन कर सदन में पहुंचे भाजपा विधायकों को मंत्री ने कहा- बहुरूपिया, मिला ये जवाब