रांचीः रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य 26 फरवरी को एक दिन हड़ताल करेंगे. इसके तहत एसोसिएशन के सदस्य सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद रखेंगे. संगठन ने सोमवार को इसका ऐलान किया.
ये भी पढ़ें-जैक प्रमाण पत्रों में गलती सुधारने के लिए विद्यार्थियों से वसूलेगी राशि, छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी
रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन(आरजीटीए) ने बताया कि जीएसटी काउंसिल द्वारा बिलिंग की समय सीमा घटा दी हैं, जिससे ट्रांसपोर्टर्स की समस्या बढ़ गई है. इसलिए आरजीसीए (रांची गुड्स ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन) जीएसटी काउंसिल के इस नए नियम के विरोध में हड़ताल करेगा. इसके तहत 26 फरवरी 2021 को ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भारत बंद के आह्वान के समर्थन में आरजीटीए के सदस्य भी हड़ताल पर रहेंगे.