रांची: 7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा की संशोधित रिजल्ट निकालने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को अनुमति मिल गई है. कोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत संशोधित परिणाम जारी करने का अनुमति प्रदान कर दी है. अदालत से अनुमति मिलने के बाद जेपीएससी अभ्यर्थियों की बड़ी जीत हुई है. अभ्यर्थियों में खुशी की लहर छाई हुई है.
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को जानकारी दी कि आयोग के द्वारा नई संशोधित परिणाम के लिए जो ड्राफ्ट दिया गया है, वह सही है. इससे प्रार्थी का डिमांड पूरा हो रहा है. उन्होंने अपनी संतुष्टि जाहिर की. वहीं जेपीएससी की ओर से महाधिवक्ता ने अदालत से संशोधित रिजल्ट निकालने की अनुमति मांगी. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत कहा कि अब आप स्वतंत्र हैं. रिजल्ट प्रकाशित करें. याचिका को निष्पादित कर दिया.
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने बताया कि जेपीएससी ने इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. वह ड्राफ्ट सही है. उन्होंने यह भी बताया कि आयोग ने इसके लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों का न्यूनतम कट-ऑफ अंक 260 से घटाकर 248 कर दिया है. जिससे 782 नए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी संशोधित रिजल्ट में शामिल होंगे. नए संशोधित रिजल्ट में बीसी 1 के अभ्यर्थियों का पूर्व में न्यूनतम कट-ऑफ 252 था. जिसे घटाकर 248 कर दिया गया है. जिसके बाद अब नए संशोधित रिजल्ट में 154 नए अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीसी 2 में न्यूनतम कट-ऑफ अंक 252 था. जिसे घटाकर 248 किया है. जिसके बाद अब नए संशोधित रिजल्ट में 108 नए अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं अन्य कैटेगरी के 457 चयनित अभ्यर्थी नए संशोधित परिणाम में बाहर हो जाएंगे.