ETV Bharat / state

जेपीएससी अभ्यर्थियों की बड़ी जीत, संशोधित रिजल्ट निकालने की हाई कोर्ट से मिली अनुमति - जेपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन

आंदोलनरत जेपीएससी अभ्यर्थियों को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी जीत मिली है. 7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा की संशोधित रिजल्ट निकालने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को अनुमति मिल गई है.

Revised result of JPSC PT exam will be released
Revised result of JPSC PT exam will be released
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:29 PM IST

रांची: 7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा की संशोधित रिजल्ट निकालने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को अनुमति मिल गई है. कोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत संशोधित परिणाम जारी करने का अनुमति प्रदान कर दी है. अदालत से अनुमति मिलने के बाद जेपीएससी अभ्यर्थियों की बड़ी जीत हुई है. अभ्यर्थियों में खुशी की लहर छाई हुई है.

ये भी पढ़ें- JPSC PT EXAM RESULT COTROVERSY: सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा संशोधित रिजल्ट निकलेगा, आयोग ने हाई कोर्ट से मांगी अनुमति

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को जानकारी दी कि आयोग के द्वारा नई संशोधित परिणाम के लिए जो ड्राफ्ट दिया गया है, वह सही है. इससे प्रार्थी का डिमांड पूरा हो रहा है. उन्होंने अपनी संतुष्टि जाहिर की. वहीं जेपीएससी की ओर से महाधिवक्ता ने अदालत से संशोधित रिजल्ट निकालने की अनुमति मांगी. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत कहा कि अब आप स्वतंत्र हैं. रिजल्ट प्रकाशित करें. याचिका को निष्पादित कर दिया.

अधिवक्ता अमृतांश वत्स

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने बताया कि जेपीएससी ने इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. वह ड्राफ्ट सही है. उन्होंने यह भी बताया कि आयोग ने इसके लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों का न्यूनतम कट-ऑफ अंक 260 से घटाकर 248 कर दिया है. जिससे 782 नए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी संशोधित रिजल्ट में शामिल होंगे. नए संशोधित रिजल्ट में बीसी 1 के अभ्यर्थियों का पूर्व में न्यूनतम कट-ऑफ 252 था. जिसे घटाकर 248 कर दिया गया है. जिसके बाद अब नए संशोधित रिजल्ट में 154 नए अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीसी 2 में न्यूनतम कट-ऑफ अंक 252 था. जिसे घटाकर 248 किया है. जिसके बाद अब नए संशोधित रिजल्ट में 108 नए अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं अन्य कैटेगरी के 457 चयनित अभ्यर्थी नए संशोधित परिणाम में बाहर हो जाएंगे.

रांची: 7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा की संशोधित रिजल्ट निकालने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को अनुमति मिल गई है. कोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत संशोधित परिणाम जारी करने का अनुमति प्रदान कर दी है. अदालत से अनुमति मिलने के बाद जेपीएससी अभ्यर्थियों की बड़ी जीत हुई है. अभ्यर्थियों में खुशी की लहर छाई हुई है.

ये भी पढ़ें- JPSC PT EXAM RESULT COTROVERSY: सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा संशोधित रिजल्ट निकलेगा, आयोग ने हाई कोर्ट से मांगी अनुमति

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को जानकारी दी कि आयोग के द्वारा नई संशोधित परिणाम के लिए जो ड्राफ्ट दिया गया है, वह सही है. इससे प्रार्थी का डिमांड पूरा हो रहा है. उन्होंने अपनी संतुष्टि जाहिर की. वहीं जेपीएससी की ओर से महाधिवक्ता ने अदालत से संशोधित रिजल्ट निकालने की अनुमति मांगी. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत कहा कि अब आप स्वतंत्र हैं. रिजल्ट प्रकाशित करें. याचिका को निष्पादित कर दिया.

अधिवक्ता अमृतांश वत्स

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने बताया कि जेपीएससी ने इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. वह ड्राफ्ट सही है. उन्होंने यह भी बताया कि आयोग ने इसके लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों का न्यूनतम कट-ऑफ अंक 260 से घटाकर 248 कर दिया है. जिससे 782 नए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी संशोधित रिजल्ट में शामिल होंगे. नए संशोधित रिजल्ट में बीसी 1 के अभ्यर्थियों का पूर्व में न्यूनतम कट-ऑफ 252 था. जिसे घटाकर 248 कर दिया गया है. जिसके बाद अब नए संशोधित रिजल्ट में 154 नए अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीसी 2 में न्यूनतम कट-ऑफ अंक 252 था. जिसे घटाकर 248 किया है. जिसके बाद अब नए संशोधित रिजल्ट में 108 नए अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं अन्य कैटेगरी के 457 चयनित अभ्यर्थी नए संशोधित परिणाम में बाहर हो जाएंगे.

Last Updated : Feb 15, 2022, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.