रांचीः ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की मंगलवार को समीक्षा की गई. भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित बैठक में रांची से उपायुक्त छवि रंजन और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में भारत सरकार के अफसरों ने ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें-Shivsena v/s BJP: भाजपा की बैठक से पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं का हमला
बैठक में भारत सरकार के अफसरों की ओर से उपायुक्त छवि रंजन की ओर से किए गए काम की सराहना की गई और अन्य जिलों के अधिकारियों को भी इसी तरह काम करने की सलाह दी गई. बता दें कि रांची जिले में अब तक कुल 24 ट्रांसजेंडर ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसमें से 19 ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया है.
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची एवं जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों ने भी भाग लिया. रांची उपायुक्त छवि रंजन ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अन्तर्गत चिन्हित किए गए ट्रांसजेंडर को इस संदर्भ में जागरूक करते हुए पहचान एवं प्रमाण पत्र दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करें.