रांची: राज्य के रिटायर्ड शिक्षक संघ सातवें वेतनमान की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. अपनी मांगों को लेकर रिटायर्ड शिक्षकों ने आंदोलन को तेज कर दिया है. बुधवार को तमाम शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही रिटायर्ड शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल श्रीमती द्रोपति मुर्मू को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराएंगे.
गौरतलब है कि धरना प्रदर्शन में रिटायर्ड शिक्षकों के समर्थन में रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के नियमित शिक्षक भी शामिल होंगे.
राज्य भर के रिटायर्ड शिक्षक सातवां वेतनमान के साथ-साथ छठे वेतनमान के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि को रिलीज करने का भी मांग करेंगे. वीसी से मुलाकात करने के बाद रिटायर्ड शिक्षकों ने उच्च शिक्षा सचिव से भी अपनी परेशानियों के संबंध में वार्ता की है, लेकिन अब तक विभाग की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें:- ट्रक और ऑटो में सीधी टक्कर, बच्ची समेत 5 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
गौरतलब है कि राज्य भर के लगभग1500 से अधिक रिटायर्ड शिक्षक राज्य सरकार के ढुलमुल रवैया से परेशान हैं. रिटायर्ड शिक्षकों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ रही हैं, लेकिन पैसों के अभाव में इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं. जिसके कारण राज्यभर के नियमित शिक्षकों ने भी इनके आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है.