ETV Bharat / state

राज्य भर के रिटायर्ड शिक्षक बुधवार को राजभवन पर देंगे धरना, 7वें वेतनमान के तहत पेंशन की मांग

झारखंड में रिटायर्ड शिक्षक सातवें वेतनमान की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे हैं. राज्य सरकार से उन्हीं मांगों को लेकर बुधवार को तमाम शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही रिटायर्ड शिक्षकों के समर्थन में नियमित शिक्षक भी शामिल होंगे.

शिक्षक
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 6:46 PM IST

रांची: राज्य के रिटायर्ड शिक्षक संघ सातवें वेतनमान की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. अपनी मांगों को लेकर रिटायर्ड शिक्षकों ने आंदोलन को तेज कर दिया है. बुधवार को तमाम शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही रिटायर्ड शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल श्रीमती द्रोपति मुर्मू को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराएंगे.

पूरी खबर देखें

गौरतलब है कि धरना प्रदर्शन में रिटायर्ड शिक्षकों के समर्थन में रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के नियमित शिक्षक भी शामिल होंगे.

राज्य भर के रिटायर्ड शिक्षक सातवां वेतनमान के साथ-साथ छठे वेतनमान के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि को रिलीज करने का भी मांग करेंगे. वीसी से मुलाकात करने के बाद रिटायर्ड शिक्षकों ने उच्च शिक्षा सचिव से भी अपनी परेशानियों के संबंध में वार्ता की है, लेकिन अब तक विभाग की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें:- ट्रक और ऑटो में सीधी टक्कर, बच्ची समेत 5 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

गौरतलब है कि राज्य भर के लगभग1500 से अधिक रिटायर्ड शिक्षक राज्य सरकार के ढुलमुल रवैया से परेशान हैं. रिटायर्ड शिक्षकों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ रही हैं, लेकिन पैसों के अभाव में इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं. जिसके कारण राज्यभर के नियमित शिक्षकों ने भी इनके आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है.

रांची: राज्य के रिटायर्ड शिक्षक संघ सातवें वेतनमान की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. अपनी मांगों को लेकर रिटायर्ड शिक्षकों ने आंदोलन को तेज कर दिया है. बुधवार को तमाम शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही रिटायर्ड शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल श्रीमती द्रोपति मुर्मू को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराएंगे.

पूरी खबर देखें

गौरतलब है कि धरना प्रदर्शन में रिटायर्ड शिक्षकों के समर्थन में रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के नियमित शिक्षक भी शामिल होंगे.

राज्य भर के रिटायर्ड शिक्षक सातवां वेतनमान के साथ-साथ छठे वेतनमान के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि को रिलीज करने का भी मांग करेंगे. वीसी से मुलाकात करने के बाद रिटायर्ड शिक्षकों ने उच्च शिक्षा सचिव से भी अपनी परेशानियों के संबंध में वार्ता की है, लेकिन अब तक विभाग की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें:- ट्रक और ऑटो में सीधी टक्कर, बच्ची समेत 5 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

गौरतलब है कि राज्य भर के लगभग1500 से अधिक रिटायर्ड शिक्षक राज्य सरकार के ढुलमुल रवैया से परेशान हैं. रिटायर्ड शिक्षकों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ रही हैं, लेकिन पैसों के अभाव में इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं. जिसके कारण राज्यभर के नियमित शिक्षकों ने भी इनके आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है.

Intro:रांची।


रिटायर्ड शिक्षक संघ सातवें वेतनमान की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है .अपनी मांगों को लेकर इन शिक्षकों ने आंदोलन को तेज कर दिया है. बुधवार को तमाम शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे और मामले को लेकर राज्यपाल श्रीमती द्रोपति मुर्मू को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराएंगे. गौरतलब है कि सिर्फ रिटायर्ड शिक्षक ही आंदोलन पर नहीं रहेंगे बल्कि उनके समर्थन में रांची विश्वविद्यालय के रेगुलर शिक्षकों के अलावे राज्य भर के शिक्षक बुधवार को इनके समर्थन में राजभवन के समक्ष जुटेंगे.


Body:राज्य भर के रिटायर्ड शिक्षक सातवां वेतनमान के साथ साथ छठे वेतनमान के तहत दी जाने वाली पेंशन की राशि रिलीज करने के लिए लगातार राज्य सरकार पर दबाव बना रहे हैं .वीसी से मुलाकात करने के बाद इन शिक्षकों ने उच्च शिक्षा सचिव से भी अपने इन परेशानियों के संबंध में वार्ता की है. लेकिन अब तक इनकी ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में राज्य भर के तमाम शिक्षकों को गोलबंद कर इन रिटायर्ड शिक्षकों द्वारा राजभवन के समक्ष बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा .उस दौरान राज्य के तमाम शिक्षकों के साथ साथ रांची विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू के शिक्षक भी इनके इस धरने में शामिल होंगे .कुल मिलाकर कहें तो बुधवार को विश्व विद्यालयों में पठन-पाठन का काम ठप रहेगा और इससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. धरने के जरिए शिक्षकों द्वारा अपनी परेशानियों के अलावे शिक्षकों के साथ हो रहे समस्याओं से भी राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएंगे .
मांगे नहीं माने जाने पर राज्यभर के शिक्षक आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है.

बाइट- बब्बन चौबे, अध्यक्ष ,रिटायर्ड शिक्षक संघ.


Conclusion:गौरतलब है कि राज्य भर के लगभग 15 सौ से अधिक रिटायर्ड शिक्षक राज्य सरकार के ढुलमुल रवैया से परेशान है और इनके समक्ष स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी आ रही है .लेकिन पैसों की कमी के कारण यह लोग इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं .ऐसे में राज्य भर के रेगुलर शिक्षकों ने भी इनके इस आंदोलन को समर्थन दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.