रांची: वयोवृद्ध सेवानिवृत्त पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंद प्रसाद सिन्हा का निधन हो गया. निधन रांची के हेहल के काजू बागान स्थित अपने आवास पर 9 फरवरी को दिन के 1:11 बजे हुआ. वे 96 वर्ष के वयोवृद्ध थे. उनका अंतिम संस्कार रांची के हरमू स्थित मुक्तिधाम में किया गया.
अंतिम संस्कार में झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा, न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह, न्यायाधीश आनंद सेन और अन्य न्यायाधीश शामिल हुए. इनके अलावा झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्टार जनरल अंबुज नाथ, झारखंड सरकार के विधि सचिव, झारखंड हाई कोर्ट के न्यायिक अधिकारी, पूर्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश अमरेश्वर सहाय, अनिल कुमार सिन्हा और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.
ये भी देखें- समस्तीपुर: गंडक नदी में गिरा बोलेरो, 7 के मरने की आशंका, निकाले गए 4 शव
स्वर्गीय न्यायाधीश आनंद प्रसाद सिन्हा पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश थे. झारखंड हाई कोर्ट जब पटना हाई कोर्ट का बेंच हुआ करता था. उस समय में वे न्यायाधीश थे. वह पटना हाई कोर्ट में 1982 से 1986 तक न्यायाधीश रहे. स्वर्गीय सिन्हा का एक बेटा और एक बेटी हैं. उनका बेटा दिनकर आनंद टिस्को में कार्यरत है. वही उनके दामाद रांची के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट शेखर सिन्हा है.