ETV Bharat / state

झारखंड में मिनी लॉकडाउन: 31 जनवरी तक के लिए बढ़ी पाबंदियां, बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

झारखंड में मिनी लॉकडाउन की अवधि 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए हेमंत सरकार ने पाबंदियां लागू रखने का फैसला किया है.

Mini lockdown in Jharkhand
Mini lockdown in Jharkhand
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 6:54 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से 31 जनवरी तक के लिए पाबंदियां बढ़ा दी गई है. अगले आदेश तक मौजूदा गाइडलाइन जारी रहेगी. झारखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए यह निर्णय हेमंत सरकार ने लिया है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में जारी पाबंदियां 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व से लागू पाबंदी जारी रहेगी. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की जा रही है.

Mini lockdown in Jharkhand
मंत्री बन्ना गुप्ता का ट्वीट


3 जनवरी को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई थी बैठक: राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 3 जनवरी को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई थी. बैठक में कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरा और संक्रमण की समीक्षा करते हुए सरकार ने शैक्षणिक संस्थान को बंद करने, सरकारी और निजी संस्थान में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने, अंत्येष्टि और शादी विवाह में अधिकतम 100 लोग ही शामिल होने और रात 8 बजे के बाद बार, रेस्टोरेंट और मेडिकल को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रखने का लिया गया.

31 जनवरी तक सरकार ने ये पाबंदियां लगाई

  • सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 31 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रहेंगे.
  • स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे, परंतु इन संस्थानों में 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे.
  • सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे.
  • रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे, बाकी सभी दुकानें रात्रि 8 बजे तक ही खुली रहेंगी.
  • आउटडोर आयोजन में अधिकतम एक सौ लोग शामिल हो सकेंगे.
  • इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50% या 100 दोनों में से जो कम हो, क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे.
  • सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा.

इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करने को कहा गया था जिससे किसी भी परिस्थिति में निपटा जा सके. राज्य सरकार ने स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दे रखा है.

रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से 31 जनवरी तक के लिए पाबंदियां बढ़ा दी गई है. अगले आदेश तक मौजूदा गाइडलाइन जारी रहेगी. झारखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए यह निर्णय हेमंत सरकार ने लिया है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में जारी पाबंदियां 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व से लागू पाबंदी जारी रहेगी. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की जा रही है.

Mini lockdown in Jharkhand
मंत्री बन्ना गुप्ता का ट्वीट


3 जनवरी को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई थी बैठक: राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 3 जनवरी को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई थी. बैठक में कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरा और संक्रमण की समीक्षा करते हुए सरकार ने शैक्षणिक संस्थान को बंद करने, सरकारी और निजी संस्थान में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने, अंत्येष्टि और शादी विवाह में अधिकतम 100 लोग ही शामिल होने और रात 8 बजे के बाद बार, रेस्टोरेंट और मेडिकल को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रखने का लिया गया.

31 जनवरी तक सरकार ने ये पाबंदियां लगाई

  • सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 31 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रहेंगे.
  • स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे, परंतु इन संस्थानों में 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे.
  • सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे.
  • रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे, बाकी सभी दुकानें रात्रि 8 बजे तक ही खुली रहेंगी.
  • आउटडोर आयोजन में अधिकतम एक सौ लोग शामिल हो सकेंगे.
  • इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50% या 100 दोनों में से जो कम हो, क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे.
  • सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा.

इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करने को कहा गया था जिससे किसी भी परिस्थिति में निपटा जा सके. राज्य सरकार ने स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दे रखा है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.