रांची: कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश में सभी कदम उठाए जा रहे है. राज्य के सभी जिलों में रिजर्व फोर्स का गठन किया गया है. डीजीपी एमवी राव के आदेश पर राज्य पुलिस के आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है.
आईजी अभियान के आदेश में जिक्र है कि प्रत्येक जिलों में कोरोना से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स का गठन किया जाए. इस रिजर्व बल में जिलों में पोस्टेड पुलिस अधिकारियों की कुल संख्या का 10 फीसदी, जबकि आरक्षी या हवलदार की कुल संख्या के 15 प्रतिशत को कोरोना स्ट्रैटिजिक रिजर्व फोर्स में रखा जाए. प्रत्येक जिले में रिजर्व फोर्स के गठन के बाद इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपने का निर्देश भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची
क्या हैं आदेश
रिजर्व कराए गए पुलिस पदाधिकारी या कर्मियों की अच्छी तरह चिकित्सा जांच करायी जाए, जिसके बाद इस फोर्स को बिल्कुल अलग रखा जाए ताकि ये किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आएं.
रिजर्व बल को किसी भी विशेष परिस्थिति में छोड़कर अवकाश नहीं दिया जाएगा, यदि कोई पुलिस अधिकारी या कर्मी अवकाश पर जाते हैं तो अवकाश से लौटने के बाद उन्हें रिजर्व टीम में नहीं रखा जाएगा.
रिजर्व रखे गए सभी पुलिस अधिकारी या कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी प्रकार के सुरक्षा संबंधी उपकरण मसलन मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश उपलब्ध कराया जाएगा. रिजर्व बल के लिए दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं को उपलब्ध कराते समय कोरोना संक्रमण सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जाएगा.
रिजर्व बल के अधिकारियों और कर्मियों को एक जगह न रखकर अलग-अलग केंद्रों में रखा जाएगा. वहीं वर्तमान में विधि व्यवस्था में लगाए गए कर्मियों का संपर्क किसी भी तरह से रिजर्व फोर्स के साथ न हो पाए इसका भी ख्याल रखा जाएगा.