ETV Bharat / state

सर्च अभियान: रेल पुलिस और RPF ने तपस्विनी एक्सप्रेस से किया दो नाबालिगों को रेस्क्यू, जानिए कहां जा रहे थे दोनों

रांची में आरपीएफ(RPF) की गश्त टीम लगातार ट्रेनों में सर्च अभियान(search operation) चला रही है और इसका फायदा भी रेल पुलिस और आरपीएफ को मिल रहा है. इसी कड़ी में दो नाबालिगों को हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस(Hatia-Puri Tapaswini Express) से बरामद किया गया है.

RPF rescued two minors in ranchi
सर्च अभियान: रेल पुलिस और RPF ने किया दो नाबालिगों का रेस्क्यू, जानिए कहां जा रहे थे दोनों
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:09 AM IST

रांची: इन दिनों गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ(RPF) की गश्त टीम सहायक उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पता चला कि ट्रेन संख्या 08451 हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस से घर से भागे हुए दो नाबालिग सफर कर रहे हैं. इस पर टीम ने बानो स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान करने के बाद दोनों बच्चों को बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Crime: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, थाने में मामला दर्ज

एलेप्पी एक्सप्रेस से आए परिजन

पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि दोनों घर से भागकर राउरकेला जा रहे थे. वो लोग घर से भाग कर जा रहे थे. सूचना पर ट्रेन संख्या 03351 एलेप्पी एक्सप्रेस (alleppey express) से नाबालिगों के परिजन राउरकेला रेलवे स्टेशन (Rourkela Railway Station) पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चों को अपने साथ ले गए.

इसे भी पढ़ें-पुरानी पेंशन को लेकर दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार से 2 सप्ताह में मांगा जवाब

गोरखपुर- हटिया -गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार

इधर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या 05028- 05027 गोरखपुर हटिया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है .इस ट्रेन का 1 जुलाई से अगले आदेश तक परिचालन होगा. यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय से ही चलेगी. इस संबंध में रांची रेल मंडल ने यात्रियों के साथ-साथ संबंधित मंडल को भी सूचना दे दी है.

यह है 05027 ट्रेन का शेड्यूल

यह ट्रेन हटिया 16.50 बजे यानी शाम को 4.50 बजे चलेगी और रांची में शाम को 17.10 बजे यानी 5.10 बजे पहुंच जाएगी. यहां 10 मिनट हाल्ट के बाद ट्रेन शाम 5.20 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी. ट्रेन धनबाद में 21.50 बचे पहुंचेगी और पांच मिनट बाद यहां से आगे के लिए रवाना होगी.

41 जोड़ी ट्रेन का परिचालन
रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) में इन दिनों 41 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कुल 66 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन सामान्य दिनों में होता है. आने वाले समय में और भी ट्रेन यात्रियों की डिमांड पर बढ़ाई जा सकती है.

रांची: इन दिनों गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ(RPF) की गश्त टीम सहायक उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पता चला कि ट्रेन संख्या 08451 हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस से घर से भागे हुए दो नाबालिग सफर कर रहे हैं. इस पर टीम ने बानो स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान करने के बाद दोनों बच्चों को बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Crime: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, थाने में मामला दर्ज

एलेप्पी एक्सप्रेस से आए परिजन

पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि दोनों घर से भागकर राउरकेला जा रहे थे. वो लोग घर से भाग कर जा रहे थे. सूचना पर ट्रेन संख्या 03351 एलेप्पी एक्सप्रेस (alleppey express) से नाबालिगों के परिजन राउरकेला रेलवे स्टेशन (Rourkela Railway Station) पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चों को अपने साथ ले गए.

इसे भी पढ़ें-पुरानी पेंशन को लेकर दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार से 2 सप्ताह में मांगा जवाब

गोरखपुर- हटिया -गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार

इधर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या 05028- 05027 गोरखपुर हटिया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है .इस ट्रेन का 1 जुलाई से अगले आदेश तक परिचालन होगा. यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय से ही चलेगी. इस संबंध में रांची रेल मंडल ने यात्रियों के साथ-साथ संबंधित मंडल को भी सूचना दे दी है.

यह है 05027 ट्रेन का शेड्यूल

यह ट्रेन हटिया 16.50 बजे यानी शाम को 4.50 बजे चलेगी और रांची में शाम को 17.10 बजे यानी 5.10 बजे पहुंच जाएगी. यहां 10 मिनट हाल्ट के बाद ट्रेन शाम 5.20 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी. ट्रेन धनबाद में 21.50 बचे पहुंचेगी और पांच मिनट बाद यहां से आगे के लिए रवाना होगी.

41 जोड़ी ट्रेन का परिचालन
रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) में इन दिनों 41 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कुल 66 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन सामान्य दिनों में होता है. आने वाले समय में और भी ट्रेन यात्रियों की डिमांड पर बढ़ाई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.