रांची: राजधानी में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. आलम यह है कि लोग अब पुलिस से भरोसा छोड़कर चोरों से बख्श देने की गुहार लगा रहे हैं. लोग अब अपने घर के सामने यह लिखने को विवश हो गए हैं कि इस घर में चोरी हो चुकी है, अब दोबारा प्रयास करना बेकार है. घर में अब ले जाने लायक कुछ नहीं बचा है.
ये भी पढ़ें- रिश्ता शर्मसार: सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
क्या है पूरा मामला?
राजधानी में गिरती कानून व्यवस्था का आलम अब यह है कि लोग अपने घरों के बाहर इस तरह के स्लोगन लिखे पर्चा चिपकाने लगे हैं. रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के भगवती नगर के कई घरों के बाहर मुख्य द्वार के पास इस तरह का पोस्टर चिपका हुआ है. यहां रहने वाले लोगों का विश्वास अब पुलिस पर से उठ चुका है. क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ रही घटना के बाद लोगों ने अब अपने स्तर से रविवार को पर्चा और पोस्टर चिपका कर आगाह करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसके बावजूद न तो पुलिस इलाके में गश्त लगाती है और न ही चोरों को सलाखों के पीछे ही भेजती है. सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस खानापूर्ति ही कर रही है. जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं. बता दें की शनिवार की रात चोरों ने भगवती नगर के आधा दर्जन घरों को अपना निशाना बनाया और ताला तोड़कर करीब नगदी समेत आठ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली.
नगदी समेत तीन लाख के जेवरात की चोरी
पुंदाग भगवती नगर के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया की वह किराए के मकान में रहते हैं. शनिवार को वह अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे. रात में वह ससुराल में ही रूक गए. पड़ोसियों ने रविवार की सुबह उन्हें यह बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. आनन-फानन में जब वे घर पहुंचे और भीतर जाकर देखा तो अलमीरा खुला हुआ है और उसमें रखा दो लाख नगदी और एक लाख के जेवरात गायब हैं. इसके बाद उन्होंने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी.
एक माह बाद फिर रेखा के घर चोरों ने की चोरी
पुंदाग के भगवती नगर के रेखा देवी और ग्रामीण बैंक में कार्यरत संजीव खन्ना के मकान में दोबारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने उनके मकान को एक माह पहले निशाना बनाकर चोरी की थी. इसके बाद बीते शनिवार की रात भी चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में रेखा देवी ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रेखा ने बताया कि वह बेड़ो स्थित अपने ससुराल गई थी. रविवार को जब वह पहुंची तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और भीतर सामान बिखरा पड़ा है. अलमीरा में रखा सोने का चेन, अंगुठी, कान की बाली, चांदी का पायल के अलावा सात हजार रुपए नगदी भी गायब है. हालांकि घटना का फुटेज उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. रेखा ने पुलिस को बताया कि उनके घर में एक माह पहले भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
शिक्षा विभाग के कर्मी के घर में भी चोरी
शिक्षा विभाग में कार्यरत जितेंद्र सिंह के घर को भी चोरों ने शनिवार की रात को निशाना बनाया. उसके घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में जितेंद्र ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जितेंद्र ने बताया कि वह और उनके किराएदार मनोज अग्रवाल शनिवार को नहीं थे. चोरों ने दोनो घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.