रांची: नेशनल हाईवे-31 के खस्ताहाल होने के कारण झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सड़क की मरम्मत कराई गई. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि सड़क को फोरलेन बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: एक ऐसी कुर्सी जिस पर बैठकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस घंटों करते थे मंथन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने एनएच-31 की जर्जर स्थिति को लेकर स्वतः संज्ञान लिया था. वहीं एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद फोरलेन का काम शुरू कर दिया जाएगा और बारिश के पहले काम पूरा कर लिया जाएगा. कोर्ट ने अधिकारी को प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है. 5 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी.