रांची: गुमला जिला के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों से सेवानिवृत्ति लाभ की राशि निकासी के बदले में घूस लेने के आरोपी की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. आदालत ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए जमानत की सुविधा उपलब्ध कराई है. अदालत ने उनकी हिरासत की अवधि को देखते हुए जमानत की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें:- एग्रीकल्चर असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार से मांगा जवाब
बता दें कि सेवानिवृत्ति लाभ की राशि निकालने के लिए लातेहार सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क अपने कर्मियों के साथ 20,000 रुपैया घूस लेते हुए पकड़े गए थे. उन्हें एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा था. उसी मामले में हेड क्लर्क संजय सिन्हा को पूर्व में ही जमानत दे दी गई थी. उनके साथ देने वाले कर्मचारी किस्टोपर कुजूर की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें जमानत की सुविधा उपलब्ध करा दी है.