रांची: हिंदू सनातन धर्म को मानने वाले लोग दुर्गा पूजा को बेहद शुभ मानते हैं. 9 दिनों की इस पूजा में लोग अपने शुभ काम को करना पसंद करते हैं. यही वजह है कि इन दिनों जमीन फ्लैट के निबंधन में दोगुना बढ़ोतरी हुई है. दुर्गापूजा की शुरुआत होते ही रोजाना 80 से 90 दस्तावेज का निबंधन हो रहा है. जो पूजा से पहले महज 40 से 50 ही हो पाती थी.
यह भी पढ़ें: ये हैं झारखंड के खास डॉक्टर...कोई सुर-ताल के हैं महारथी तो कोई संगीत जैसे परफेक्शन के साथ करते हैं सर्जरी
रांची अवर निबंधक घासीराम पिंगुआ ने बताया कि खरमास और पितृपक्ष के कारण दस्तावेजों की रजिस्ट्री में कमी आई थी, लेकिन पिछले एक सप्ताह में रजिस्ट्री में बढ़ोतरी हुई है. पहले जहां 40 से 50 डेट की रजिस्ट्री होती थी वह बढ़कर 80 से 90 पहुंच गई है. खासकर धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहारों पर इसमें और बढ़ोतरी होगी. सरकार की ओर से निर्धारित मापदंड पूरा करने वाले दस्तावेजों की रजिस्ट्री में कोई परेशानी नहीं है.
बता दें कि दुर्गापूजा शुरू होते ही और धनतेरस-दिवाली से पहले प्रॉपर्टी बाजार में रौनक है. पिछले कई माह से बेरौनक चल रहे निबंधन कार्यालय में चहल-पहल बढ़ गई है. धनतेरस से पहले खरीदारी के अलग-अलग मुहूर्तों में लोग पसंद और बजट के अनुसार जमीन-मकान की खरीदारी कर रहे हैं. तमाम परेशानियों के बावजूद लोग शुभ घड़ी में प्रॉपर्टी संबंधित दस्तावेज का रजिस्ट्रेशन कराने रांची के निबंधन कार्यालयों में पहुंच रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार रांची रजिस्ट्री ऑफिस में इन दिनों रोज औसतन 80-90 दस्तावेजों का निबंधन हो रहा है. प्रॉपर्टी बाजार से जुड़े लोगों के मुताबिक धनतेरस तक खरीदारों की संख्या में और इजाफा होगा.