रांचीः पीएम मोदी का बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जनवरी 2023 में किया जाएगा. परीक्षा पे चर्चा के तहत विद्यार्थी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 30 दिसंबर तक चलेगा (Registration for pariksha pe charcha).
प्रधानमंत्री मोदी इस परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति का मार्ग बताते हैं और शिक्षा और करियर के बारे में उनके सवालों के जवाब देते हैं. इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माता-पिता और शिक्षकों के साथ भी बातचीत करेंगे, ताकि छात्रों को उनके सभी सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने में मदद की जा सके.
परीक्षा पे चर्चा के लिए तैयारी शुरूः परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए चयनित होने के लिए, विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. जिसके लिए 25 नवंबर से निबंधन शुरू हो चुका है जो 30 दिसंबर को समाप्त होगी. प्रतियोगिता वर्ग 9 से 12 तक के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए है. आवेदकों को अपना आलेख http://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ पर भेजनी होगी. इस कार्यक्रम के तहत 2050 विजेताओं को एनसीईआरटी के निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र और एग्जाम वॉरियर बुक प्राप्त होगी.
चयनित प्रश्न जिन्हें एनसीईआरटी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. विद्यालय अपने सोशल मीडिया हैंडल का उपयोग कर इस आयोजन के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करेगी. विद्यार्थी, हमारी आज़ादी के नायक, हमारी संस्कृति हमारा गर्व, मेरी प्रिय किताब, आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा, अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरुरी है, मेरा स्टार्टअप का सपना, सीमाओं के बिना शिक्षा, विद्यालय में खेलने के लिए खिलौने और खेल जैसे थीम पर अपनी रचना तैयार कर सकते हैं. वहीं शिक्षक, हमारी धरोहर, सीखने के लिए समर्थ वातावरण, कौशल के लिए शिक्षा, पाठ्यक्रम का कम भार और परीक्षा का कोई भय नहीं, भविष्य में शिक्षा की चुनौतियाँ एवं अभिभावक, मेरा बच्चा, मेरा अध्यापक, प्रौढ़शिक्षा - सभी को साक्षर बनाये, सीखना और एक साथ बढ़ना थीम पर अपनी रचना तैयार कर सकते हैं.