ETV Bharat / state

झारखंड के विश्वविद्यालयों में वीसी और प्रो-वीसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 10 जून तक चलाया जा रहा है इंटरेक्शन प्रोग्राम - Jharkhand News

झारखंड के 4 विश्वविद्यालयों में वीसी और 2 विश्वविद्यालयों में प्रो-वीसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए राज्यपाल की ओर से सर्च कमेटी का गठन किया गया है. यही कमेटी इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रति कुलपति नियुक्ति कर रही है. यह प्रोगाम 10 जून तक धुर्वा स्थित झारखंड जुडिशियल एकेडमी में चलेगा.

Recruitment process of VC and Pre VC
Recruitment process of VC and Pre VC
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 2:36 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 5:38 PM IST

रांची: झारखंड के 4 विश्वविद्यालयों में कुलपति और 2 विश्वविद्यालयों में प्रति कुलपति की नियुक्ति (Recruitment process of VC and Pro VC) की प्रक्रिया शुरू की गई है. इनमें पहली बार जमशेदपुर में महिला विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. राज्यपाल की ओर से गठित सर्च कमेटी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ही धुर्वा स्थित झारखंड जुडिशियल एकेडमी (Jharkhand Judicial Academy) में सर्च कमेटी द्वारा इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. इंटरेक्शन प्रोग्राम में राज्य के 4 विश्वविद्यालयों में कुलपति और 2 विश्वविद्यालयों में प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: डीएसपीएमयू और आरयू में इसी सत्र से होगी बीपीएड की पढ़ाई, राज्य के किसी यूनिवर्सिटी में नहीं है यह कोर्स

वंचित रह जाएंगे योग्य शिक्षाविद: बताते चलें कि इस नियुक्ति प्रक्रिया में राज्य के किसी भी सरकारी विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद, प्रोफेसर शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इन प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों को पिछले कई सालों से प्रमोशन नहीं मिला है और इस वजह से वीसी नियुक्ति प्रक्रिया में यह लोग शामिल नहीं हो पा रहे हैं. मामले को लेकर विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों और शिक्षकों ने कई बार सवाल भी खड़े किए हैं लेकिन, हर बार राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के योग्य शिक्षक और शिक्षाविद वीसी नहीं बन पाते हैं. एक बार फिर इस नियुक्ति प्रक्रिया में राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद कुलपति बनने से वंचित रह जाएंगे.

कहां होनी है कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति: मालूम हो रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कुलपति (Vice Chancellor) और सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति (Pro Vice Chancellor) की नियुक्ति होनी है.

एक साल पहले मांगे गए थे आवेदन: विश्वविद्यालयों में वीसी और प्रो-वीसी की नियुक्ति के लिए 26 जुलाई 2021 को आवेदन मांगे गए थे. वीसी आवेदन के आलोक में इंटरेक्शन सह इंटरव्यू कार्यक्रम धुर्वा स्थित झारखंड जुडिशियल एकेडमी में 8, 9 और 10 जून तक चलेगा. इन विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए राज्यपाल द्वारा सर्च कमेटी का गठन किया गया है. इस सर्च कमेटी के अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. इनके अलावा कमेटी में राज्य के कार्मिक सचिव और अन्य अनुभवी शिक्षाविद शामिल हैं.

रांची: झारखंड के 4 विश्वविद्यालयों में कुलपति और 2 विश्वविद्यालयों में प्रति कुलपति की नियुक्ति (Recruitment process of VC and Pro VC) की प्रक्रिया शुरू की गई है. इनमें पहली बार जमशेदपुर में महिला विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. राज्यपाल की ओर से गठित सर्च कमेटी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ही धुर्वा स्थित झारखंड जुडिशियल एकेडमी (Jharkhand Judicial Academy) में सर्च कमेटी द्वारा इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. इंटरेक्शन प्रोग्राम में राज्य के 4 विश्वविद्यालयों में कुलपति और 2 विश्वविद्यालयों में प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: डीएसपीएमयू और आरयू में इसी सत्र से होगी बीपीएड की पढ़ाई, राज्य के किसी यूनिवर्सिटी में नहीं है यह कोर्स

वंचित रह जाएंगे योग्य शिक्षाविद: बताते चलें कि इस नियुक्ति प्रक्रिया में राज्य के किसी भी सरकारी विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद, प्रोफेसर शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इन प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों को पिछले कई सालों से प्रमोशन नहीं मिला है और इस वजह से वीसी नियुक्ति प्रक्रिया में यह लोग शामिल नहीं हो पा रहे हैं. मामले को लेकर विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों और शिक्षकों ने कई बार सवाल भी खड़े किए हैं लेकिन, हर बार राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के योग्य शिक्षक और शिक्षाविद वीसी नहीं बन पाते हैं. एक बार फिर इस नियुक्ति प्रक्रिया में राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद कुलपति बनने से वंचित रह जाएंगे.

कहां होनी है कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति: मालूम हो रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कुलपति (Vice Chancellor) और सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति (Pro Vice Chancellor) की नियुक्ति होनी है.

एक साल पहले मांगे गए थे आवेदन: विश्वविद्यालयों में वीसी और प्रो-वीसी की नियुक्ति के लिए 26 जुलाई 2021 को आवेदन मांगे गए थे. वीसी आवेदन के आलोक में इंटरेक्शन सह इंटरव्यू कार्यक्रम धुर्वा स्थित झारखंड जुडिशियल एकेडमी में 8, 9 और 10 जून तक चलेगा. इन विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए राज्यपाल द्वारा सर्च कमेटी का गठन किया गया है. इस सर्च कमेटी के अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. इनके अलावा कमेटी में राज्य के कार्मिक सचिव और अन्य अनुभवी शिक्षाविद शामिल हैं.

Last Updated : Jul 1, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.