रांची: शुक्रवार को JPSC अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की गई. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट, राज्य सरकार और राजभवन की ओर से 15 जनवरी 2019 से नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी. इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भी नियुक्ति शामिल है. रोक हटने के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से संथाली जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विषय को छोड़कर कुल 23 विषयों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है. गुरुवार को योग्य अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच जेपीएससी कार्यालय में की गई.
ये भी पढ़ें- रांचीः JPSC ने दोबारा जारी की रिवाइज्ड एग्जामिनेशन कैलेंडर, इस साल ली जाएगी 9 परीक्षाएं
इंटरव्यू का शेड्यूल
अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शनिवार से 20 मार्च तक आयोजित होने वाला है. बताते चलें कि इंटरव्यू का समय सुबह 10:00 बजे से निर्धारित किया गया है. पहले चरण में जांच के दौरान 11 विषयों के 14 अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए योग्य पाया गया है.
इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट
कॉमर्स के अमर कुमार चौधरी, प्रभात कुमार, अर्थशास्त्र में प्रकाश चंद्रा देवधरिया, अंग्रेजी में गौरी शंकर झा, भूगोल में जितेंद्र शुक्ला, हिंदी में डॉक्टर मुदिता चंद्र और कई विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर के कागजातों की जांच हो चुकी है. अब ये अभ्यर्थी शनिवार से 20 मार्च तक तय स्लॉट के हिसाब से इंटरव्यू देने पहुंचेंगे.