रांची: दुनियाभर में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का नशा छाया हुआ है, लोग वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हैं. भारत के विभिन्न शहरों में मैच के आयोजन से लोगों में काफी उत्साह है. इसी बीच रांची के लोगों में मायूसी है, क्योंकि शहर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होने के बावजूद यहां एक भी क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची के जेएससीए स्टेडियम में होंगे लीजेंड्स क्रिकेट लीग के मैच, भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर
इससे पहले रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में कई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हुए हैं. लेकिन वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं होना कहीं ना कहीं रांची जिला प्रशासन और स्टेडियम प्रबंधन के लिए एक चुनौती है. इस बात को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जेएससीए स्टेडियम के अध्यक्ष संजय सहाय से बात की. उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से रांची का जेएससीए स्टेडियम विश्वस्तरीय है और यहां पर किसी भी तरह के क्रिकेट मैच का आयोजन हो सकता है. स्टेडियम का स्ट्रक्चर विश्व स्तरीय है और यहां पर वर्ल्ड कप के भी मैच आयोजित किए जा सकते हैं.
अच्छा स्टेडियम के अलावा अन्य संसाधन भी वर्ल्ड कप मैच के लिए जरूरी होता है जो राजधानी रांची में उपलब्ध नहीं है. इनमें विदेशी पर्यटकों के लिए संसाधन, फ्लाइट कनेक्टिविटी की समस्या के साथ-साथ विदेशी मेहमानों के रहने के लिए रांची में होटल की कमी है. जेएससीए स्टेडियम के अध्यक्ष ने बताया कि जब वर्ल्ड कप के मैच होते हैं तो उसमें इस बात का ध्यान रखा जाता है कि विदेशी टीम के समर्थकों के लिए टिकट को रिजर्व रखा जाए. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया अगर भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच का आयोजन रांची में होता तो स्टेडियम की क्षमता के अनुसार कुछ प्रतिशत सीट इंग्लैंड के दर्शकों के लिए रिजर्व रखे जाते.
विदेशी पर्यटकों के लिए संसाधन की कमीः ऐसी स्थिति में रांची में वर्ल्ड कप के मैच होते और विदेश से हजारों की संख्या में लोग आते तो उस स्थिति में राजधानी रांची में होटल की घोर कमी है. इस वजह से विदेशी मेहमानों को रहने की समस्या होती. इसके अलावा फ्लाइट कनेक्टिविटी की समस्या भी रांची में है. रांची से दिल्ली आने जाने के लिए सीमित मात्रा में विमान सेवा है. अगर मैच में रांची में होते हैं तो हजारों की संख्या में लोग दिल्ली से रांची पहुंचेंगे. ऐसे में अगर उन्हें फ्लाइट की समस्या से जूझना पड़ता है तो निश्चित रूप से लोगों को मैच देखने में परेशानी होगी.
इन सभी समस्याओं को देखते हुए रांची के जेएससीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच का आयोजन अब तक नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उन्हें उम्मीद है कि जेएससीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के आयोजन अवश्य होंगे. बता दें कि वर्ष 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के जितने भी मैच आयोजित किए गए हैं, वैसे शहरों में ही किए गए हैं जहां पर ज्यादा होटल या फिर ठहरने के इंतजाम हैं.