ETV Bharat / state

झारखंड कैबिनेट में क्यों खाली है 12वें मंत्री का पद, जानिए इसके पीछे की असली वजह? - झारखंड का 12वां मंत्री

12th minister post vacant in Jharkhand cabinet. झारखंड मंत्रिमंडल में 12वें मंत्री का पद खाली है. सत्ताधारी पार्टियों में कोई इसे महागठबंधन सरकार चलाने की मजबूरी बता रहा है तो कोई इसपर दावा कर रहा है. वहीं विपक्ष हर बार की तरह इसे लेकर तंज ही कसता नजर आ रहा है.

12th minister Jharkhand
12th minister Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 8:08 PM IST

12वें मंत्री का पद को लेकर नेताओं के बयान

रांची: 12 मंत्रियों वाले झारखंड मंत्रिमंडल में लगभग हर बार 12वें मंत्री का पद खाली रहा है, चाहे वह पिछली रघुवर दास सरकार हो या मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार. इसकी वजह क्या है इसे लेकर सरकार में शामिल सभी दलों के पास तर्क जरूर रहे हैं. वहीं विपक्ष में जो भी रहा, वह हमेशा इस मुद्दे पर आवाज उठाता रहा है.

दरअसल, आपको बता दें कि संविधान में संशोधन के बाद विधानसभा में मंत्रियों की संख्या कुल विधायकों की संख्या का 15 फीसदी ही हो सकती है. इस आधार पर झारखंड में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन पिछले चार साल से राज्य में 12वें मंत्री का पद खाली है. झारखंड की मौजूदा सरकार में 11 मंत्री हैं. जबकि एक मंत्री का पद खाली है. पिछले चार सालों में यह मंत्री पद खाली ही रहा. अब सरकार अपने आखिरी साल के कार्यकाल में प्रवेश कर चुकी है.

बीजेपी का तंज: भाजपा ने 12वें मंत्री पद के खाली रहने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एकाधिकार के समर्थक मुख्यमंत्री जानबूझकर 12वां मंत्री बनाकर सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं करना चाहते हैं. वहीं, जेएमएम का कहना है कि 12वें मंत्री पद का खाली होना महागठबंधन सरकार चलाने की मजबूरी है, हालांकि उनका कहना है कि जनता का काम नहीं रुक रहा है, राज्य में जनकल्याणकारी सरकार चल रही है. तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं, कांग्रेस को उम्मीद है कि अभी भी समय है और 12वें मंत्री का पद भरा जाएगा.

इसलिए नहीं बनाया गया 12वां मंत्री: आपको बता दें कि मौजूदा झारखंड सरकार में जेएमएम से छह, कांग्रेस से चार और राजद से एक मंत्री हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा झामुमो से हफीजुल हसन, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर और बेबी देवी, कांग्रेस से डॉ. रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख और राजद से सत्यानंद भोक्ता मंत्री हैं. वहीं 12वां मंत्री पद खाली होने के पीछे की वजह महागठबंधन में फूट होने से रोकना बताया जा रहा है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे भी सरकार चलाने की मजबूरी की ओर इशारा करते हैं और बताते हैं कि 12वें मंत्री का पद क्यों खाली है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के तर्क के मुताबिक 30 विधायकों वाली पार्टी झामुमो का 12वें मंत्री पर सीधा अधिकार है. ऐसे में महागठबंधन के सहयोगियों के बीच किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने एक सीट खाली रखकर सरकार का कार्यकाल पूरा करने का सबसे आसान रास्ता चुना है.

12वें मंत्री पद पर कांग्रेस का दावा: वहीं कांग्रेस नेता और विधायक भले ही कैमरे पर खुलकर कुछ भी कहने से बचते हों, लेकिन उनकी नजर में 12वें मंत्री पद पर कांग्रेस का दावा है. उनका तर्क है कि चार विधायकों पर एक मंत्री पद सृजित होता है. राजद के पास 01 विधायक होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने उनके विधायक को मंत्री बना दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री के पास सात मंत्री हैं, जिनमें झामुमो कोटे से छह और राजद कोटे से एक मंत्री शामिल हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के 16 में से चार विधायक मंत्री बने. जेवीएम के तत्कालीन दो विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो गये. ऐसे में बाकी बचे विधायकों के दम पर कांग्रेस का 12वें मंत्री पद पर दावा है.

रघुवर सरकार के रास्ते पर हेमंत: हर मुद्दे पर रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले हेमंत सोरेन कम से कम 12वें मंत्री की नियुक्ति के मामले में रघुवर सरकार की राह पर ही हैं. अंतर यह है कि रघुवर दास के समय झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेता 12वें मंत्री पद की रिक्ति को असंवैधानिक बताते हुए राजभवन पहुंच जाते थे, लेकिन आज वे इसपर अलग-अलग तर्क पेश कर रहे हैं और इसे राजनीतिक रणनीति का हिस्सा बताते हैं.

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार को आज भी है 12वें मंत्री का इंतजार, आखिर क्यों पूरा नहीं हो पा रहा मंत्रीमंडल

यह भी पढ़ें: अब क्यों बदल गए हेमंत, देखें राजनीति के रंग

यह भी पढ़ें: झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार पर खींचतान! 12वें मंत्री पद को लेकर JMM-कांग्रेस आमने-सामने

12वें मंत्री का पद को लेकर नेताओं के बयान

रांची: 12 मंत्रियों वाले झारखंड मंत्रिमंडल में लगभग हर बार 12वें मंत्री का पद खाली रहा है, चाहे वह पिछली रघुवर दास सरकार हो या मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार. इसकी वजह क्या है इसे लेकर सरकार में शामिल सभी दलों के पास तर्क जरूर रहे हैं. वहीं विपक्ष में जो भी रहा, वह हमेशा इस मुद्दे पर आवाज उठाता रहा है.

दरअसल, आपको बता दें कि संविधान में संशोधन के बाद विधानसभा में मंत्रियों की संख्या कुल विधायकों की संख्या का 15 फीसदी ही हो सकती है. इस आधार पर झारखंड में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन पिछले चार साल से राज्य में 12वें मंत्री का पद खाली है. झारखंड की मौजूदा सरकार में 11 मंत्री हैं. जबकि एक मंत्री का पद खाली है. पिछले चार सालों में यह मंत्री पद खाली ही रहा. अब सरकार अपने आखिरी साल के कार्यकाल में प्रवेश कर चुकी है.

बीजेपी का तंज: भाजपा ने 12वें मंत्री पद के खाली रहने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एकाधिकार के समर्थक मुख्यमंत्री जानबूझकर 12वां मंत्री बनाकर सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं करना चाहते हैं. वहीं, जेएमएम का कहना है कि 12वें मंत्री पद का खाली होना महागठबंधन सरकार चलाने की मजबूरी है, हालांकि उनका कहना है कि जनता का काम नहीं रुक रहा है, राज्य में जनकल्याणकारी सरकार चल रही है. तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं, कांग्रेस को उम्मीद है कि अभी भी समय है और 12वें मंत्री का पद भरा जाएगा.

इसलिए नहीं बनाया गया 12वां मंत्री: आपको बता दें कि मौजूदा झारखंड सरकार में जेएमएम से छह, कांग्रेस से चार और राजद से एक मंत्री हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा झामुमो से हफीजुल हसन, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर और बेबी देवी, कांग्रेस से डॉ. रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख और राजद से सत्यानंद भोक्ता मंत्री हैं. वहीं 12वां मंत्री पद खाली होने के पीछे की वजह महागठबंधन में फूट होने से रोकना बताया जा रहा है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे भी सरकार चलाने की मजबूरी की ओर इशारा करते हैं और बताते हैं कि 12वें मंत्री का पद क्यों खाली है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के तर्क के मुताबिक 30 विधायकों वाली पार्टी झामुमो का 12वें मंत्री पर सीधा अधिकार है. ऐसे में महागठबंधन के सहयोगियों के बीच किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने एक सीट खाली रखकर सरकार का कार्यकाल पूरा करने का सबसे आसान रास्ता चुना है.

12वें मंत्री पद पर कांग्रेस का दावा: वहीं कांग्रेस नेता और विधायक भले ही कैमरे पर खुलकर कुछ भी कहने से बचते हों, लेकिन उनकी नजर में 12वें मंत्री पद पर कांग्रेस का दावा है. उनका तर्क है कि चार विधायकों पर एक मंत्री पद सृजित होता है. राजद के पास 01 विधायक होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने उनके विधायक को मंत्री बना दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री के पास सात मंत्री हैं, जिनमें झामुमो कोटे से छह और राजद कोटे से एक मंत्री शामिल हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के 16 में से चार विधायक मंत्री बने. जेवीएम के तत्कालीन दो विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो गये. ऐसे में बाकी बचे विधायकों के दम पर कांग्रेस का 12वें मंत्री पद पर दावा है.

रघुवर सरकार के रास्ते पर हेमंत: हर मुद्दे पर रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले हेमंत सोरेन कम से कम 12वें मंत्री की नियुक्ति के मामले में रघुवर सरकार की राह पर ही हैं. अंतर यह है कि रघुवर दास के समय झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेता 12वें मंत्री पद की रिक्ति को असंवैधानिक बताते हुए राजभवन पहुंच जाते थे, लेकिन आज वे इसपर अलग-अलग तर्क पेश कर रहे हैं और इसे राजनीतिक रणनीति का हिस्सा बताते हैं.

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार को आज भी है 12वें मंत्री का इंतजार, आखिर क्यों पूरा नहीं हो पा रहा मंत्रीमंडल

यह भी पढ़ें: अब क्यों बदल गए हेमंत, देखें राजनीति के रंग

यह भी पढ़ें: झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार पर खींचतान! 12वें मंत्री पद को लेकर JMM-कांग्रेस आमने-सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.