ETV Bharat / state

रांची के कई इलाकों का ईटीवी भारत की टीम ने लिया जायजा, लोगों में नहीं दिखा कोरोना का खौफ - Corona Guideline Violation

झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. राजधानी रांची में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. उसके बाद कई लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. रांची के अलग-अलग इलाकों का ईटीवी भारत के संवाददाता ने जायजा लिया. इस दौरान कई लोग बिना मास्क दिखे.

reality-check-of-ranchi-markets
ईटीवी भारत की टीम ने लिया जायजा
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 8:17 PM IST

रांची: पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में जाकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जायजा लिया. इस दौरान अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए दिखे, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाए गए.

लालपुर चौक का जायजा

इसे भी पढे़ं: रांची के बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानें

लालपुर चौक का हाल

कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. झारखंड सहित पूरे देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन प्रशासन चिंतित है. झारखंड की हालत साल 2020 की तूलना में और अधिक खराब होने की आशंका है. पिछले सात दिनों में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुई है. उससे साफ जाहिर हो रहा है कि यही रफ्तार रही तो स्थिति बेकाबू हो जाएगी. कोरोना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार जहां सभी एहितायाती कदम उठाने में जुटी है. वहीं हम आप कहीं न कहीं अभी भी लापरवाह बने हुए हैं. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में राजधानी के विभिन्न सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस की बात तो दूर बिना मास्क पहने सरेआम लोग घूमते नजर आ रहे हैं. आम लोगों के अलावा सब्जी बेचने वाले दुकानदार भी बिना मास्क लगाए सब्जी बेच रहे हैं. लालपुर चौक का जायजा लिया संवाददाता भुवन किशोर झा ने.

डेली मार्केट का रियलिटी चेक

डेली मार्केट का हाल

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में झारखंड में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से बढ़ा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग एहतियात बरत रहे हैं. खास कर झारखंड की राजधानी में संक्रमण का खतरा है. लेकिन राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोग सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रख रहे हैं. न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है न ही शत प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के डेली मार्केट स्थित सब्जी बाजार का रियलिटी चेक किया. जहां पर कई लोग बेखौफ होकर बिना मास्क के घूमते नजर आए. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के भी नियमों का पालन कहीं से भी होता नजर नहीं आया. ईटीवी भारत के कैमरे पर जब लोगों की नजर पड़ी तो लोग कैमरे से बचने के लिए आनन-फानन में मास्क लगाने लगे. टीम ने जब लोगों से पूछा कि आखिर मास्क का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं तो लोगों के पास कोई जवाब नहीं था. डेली मार्केट का रियलिटी चेक किया संवाददाता हितेश चौधरी ने.

हरमू बाजार का जायजा

इसे भी पढे़ं: रांची के डेली मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानिए

हरमू बाजार का हाल

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी रांची के बाजारों में रियलिटी चेक किया है कि क्या वाकई में लोग कोरोना से डर रहे है. इस महामारी से भयभीत है, लेकिन यह सवाल बनकर ही रह गया. दरअसल, कोरोना को लेकर जिस कदर वर्ष 2020 में जो जागरूकता नजर आ रहा था. वह स्थिति 2021 में नहीं है. कोरोना के दूसरे लहर से लोग वाकिफ तो है, लेकिन इस महामारी से डरने के बजाय लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. बाजारों में भीड़ है. रोज की तरह लोग बाजार में पहुंच रहे हैं. विक्रेता खरीदार सभी की उपस्थिति बाजार में दिख रही है, लेकिन कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन है उसका पालन लोग करते नहीं दिख रहे हैं. मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसके बावजूद लोग प्रॉपर तरीके से मास्क नहीं पहन रहे हैं. हरमू बाजार का जायजा लिया संवाददाता चंदन भट्टाचार्य ने.

हरमू बाजार का जायजा

नागा बाबा खटाल की स्थिति

वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार लोगों से इसके बचाव को लेकर सतर्कता बरतने की अपील कर रही है, लेकिन आज भी कोरोना को लेकर कई लोग ऐसे हैं जो बेपरवाह नजर आते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक करने के लिए राजधानी रांची के नागा बाबा खटाल पहुंची जहां पर लोग सब्जी खरीदने पहुंचते हैं. सब्जी खरीदार और विक्रेताओं से जानने की कोशिश की है कि आखिर महामारी के दौर पर लोग मास्क का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं. सब्जी के इस बाजार में मास्क नही पहनने को लेकर लोगों का कई बहाना है बहाना ऐसा कि आप सुनेंगे तो सुनकर जरूर हैरान हो जाएंगे. यहां की रियलिटी चेक की हमरे संवाददाता विजय गोप ने.

रांची: पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में जाकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जायजा लिया. इस दौरान अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए दिखे, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाए गए.

लालपुर चौक का जायजा

इसे भी पढे़ं: रांची के बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानें

लालपुर चौक का हाल

कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. झारखंड सहित पूरे देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन प्रशासन चिंतित है. झारखंड की हालत साल 2020 की तूलना में और अधिक खराब होने की आशंका है. पिछले सात दिनों में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुई है. उससे साफ जाहिर हो रहा है कि यही रफ्तार रही तो स्थिति बेकाबू हो जाएगी. कोरोना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार जहां सभी एहितायाती कदम उठाने में जुटी है. वहीं हम आप कहीं न कहीं अभी भी लापरवाह बने हुए हैं. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में राजधानी के विभिन्न सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस की बात तो दूर बिना मास्क पहने सरेआम लोग घूमते नजर आ रहे हैं. आम लोगों के अलावा सब्जी बेचने वाले दुकानदार भी बिना मास्क लगाए सब्जी बेच रहे हैं. लालपुर चौक का जायजा लिया संवाददाता भुवन किशोर झा ने.

डेली मार्केट का रियलिटी चेक

डेली मार्केट का हाल

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में झारखंड में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से बढ़ा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग एहतियात बरत रहे हैं. खास कर झारखंड की राजधानी में संक्रमण का खतरा है. लेकिन राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोग सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रख रहे हैं. न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है न ही शत प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के डेली मार्केट स्थित सब्जी बाजार का रियलिटी चेक किया. जहां पर कई लोग बेखौफ होकर बिना मास्क के घूमते नजर आए. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के भी नियमों का पालन कहीं से भी होता नजर नहीं आया. ईटीवी भारत के कैमरे पर जब लोगों की नजर पड़ी तो लोग कैमरे से बचने के लिए आनन-फानन में मास्क लगाने लगे. टीम ने जब लोगों से पूछा कि आखिर मास्क का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं तो लोगों के पास कोई जवाब नहीं था. डेली मार्केट का रियलिटी चेक किया संवाददाता हितेश चौधरी ने.

हरमू बाजार का जायजा

इसे भी पढे़ं: रांची के डेली मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानिए

हरमू बाजार का हाल

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी रांची के बाजारों में रियलिटी चेक किया है कि क्या वाकई में लोग कोरोना से डर रहे है. इस महामारी से भयभीत है, लेकिन यह सवाल बनकर ही रह गया. दरअसल, कोरोना को लेकर जिस कदर वर्ष 2020 में जो जागरूकता नजर आ रहा था. वह स्थिति 2021 में नहीं है. कोरोना के दूसरे लहर से लोग वाकिफ तो है, लेकिन इस महामारी से डरने के बजाय लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. बाजारों में भीड़ है. रोज की तरह लोग बाजार में पहुंच रहे हैं. विक्रेता खरीदार सभी की उपस्थिति बाजार में दिख रही है, लेकिन कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन है उसका पालन लोग करते नहीं दिख रहे हैं. मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसके बावजूद लोग प्रॉपर तरीके से मास्क नहीं पहन रहे हैं. हरमू बाजार का जायजा लिया संवाददाता चंदन भट्टाचार्य ने.

हरमू बाजार का जायजा

नागा बाबा खटाल की स्थिति

वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार लोगों से इसके बचाव को लेकर सतर्कता बरतने की अपील कर रही है, लेकिन आज भी कोरोना को लेकर कई लोग ऐसे हैं जो बेपरवाह नजर आते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक करने के लिए राजधानी रांची के नागा बाबा खटाल पहुंची जहां पर लोग सब्जी खरीदने पहुंचते हैं. सब्जी खरीदार और विक्रेताओं से जानने की कोशिश की है कि आखिर महामारी के दौर पर लोग मास्क का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं. सब्जी के इस बाजार में मास्क नही पहनने को लेकर लोगों का कई बहाना है बहाना ऐसा कि आप सुनेंगे तो सुनकर जरूर हैरान हो जाएंगे. यहां की रियलिटी चेक की हमरे संवाददाता विजय गोप ने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.