ETV Bharat / state

राजधानी रांची के लोग बेपरवाह, ईटीवी भारत की टीम ने कई जगहों पर किया रियलिटी चेक - ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. राजधानी रांची में कई लोग अब भी लापरवाह दिख रहे हैं. शहर के अलग-अलग इलाके में जाकर ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया, इस दौरान कई लोग कोविड-19 के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

reality-check-of-corona-guidelines-in-ranchi
रियलिटी चेक
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:06 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. जिला प्रशासन गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लगातार अभियान चला रहा है, लेकिन कुछ लोग इस हालात में भी लापरवाही बरत रहे हैं. राजधानी रांची के अलग हिस्सों में जाकर ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया, जहां कई लोग बिना मास्क लगाए नजर आए.

नेपाल हाउस का हाल

इसे भी पढे़ं: रिम्स में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां

नेपाल हाउस का हाल

देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको लेकर सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर रही है. लेकिन कुछ लोग सरकार के आदेशों को दरकिनार कर जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी स्थित नेपाल हाउस का रियलिटी चेक किया. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए है. वहीं हाउस में काम करने वाले कई कर्मी बिना मास्क के नजर आए. कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई तेजी के बाद झारखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिम, पार्क को पूरी तरह बंद करने के अलावा शाम 8 बजे से हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह तक के लिए बंद रहेंगे. इधर बुधवार को नेपाल हाउस स्थित राज्य सचिवालय में 12 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां भी सख्ती शुरू हो गई है. नेपाल हाउस कार्यालय परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही नेपाल हाउस के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने नेपाल हाउस का रियलिटी चेक किया संवाददाता भुवन किशोर झा ने.

पुलिस लाइन का रियलिटी चेक

पुलिस लाइन का हाल

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क बेहद जरूरी है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग बेहद आवश्यक है, इसे लेकर राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इस बात का जायजा लिया कि आखिर जिन पुलिसकर्मियों पर आम लोगों के मास्क चेकिंग की जिम्मेवारी है वे आखिर मास्क का प्रयोग करते हैं कि नहीं. पुलिस वाले मास्क पहनते हैं या नहीं यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम सीधे रांची से कांके रोड स्थित पुलिस लाइन पहुंची. पुलिस लाइन से निकलने वाले अधिकांश पुलिसकर्मी इस दौरान मास्क पहने नजर आए , हालांकि कई पुलिसकर्मी भी मास्क को लेकर लापरवाह दिखे. कई लोगों ने कैमरा देखकर मास्क पहन लिया तो कई वापस अपने बैरक में लौट गए और मास्क पहन कर फिर वह बाहर निकले. रांची पुलिस लाइन का जायजा लिया संवाददाता प्रशांत कुमार ने.

रिम्स में रियलिटी चेक

इसे भी पढ़ें: नेपाल हाउस में कोरोना गाइडलाइन का रियलिटी चेक, बिना मास्क के दिखे कर्मी

रिम्स का हाल

राजधानी सहित पूरे राज्य में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और राज्य के अधिकारी सख्ती बरतते नजर भी आ रहे हैं. गुरुवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू और 144 लागू किया गया है, ताकि संक्रमण का दायरा बना सके, लेकिन बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी राज्य में लापरवाही का आलम खुले तौर पर देखने को मिल रहा है. धारा 144 लागू होने के बावजूद भी राजधानी में लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसी को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में रियलिटी चेक किया जिसमें हमने देखा कि लोग धारा 144 लागू होने के बावजूद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रिम्स का जायजा लिया संवाददाता हितेश चौधरी ने.

कलेक्ट्रेट परिसर का हाल

कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा

वहीं ईटीवी भारत के संवाददाता कमल कुमार ने जब कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन का रियलिटी चेक किया तो पाया कि अपने काम के लिए कलेक्ट्रेट आने वाले लोग मास्क को अनिवार्य रूप से पहन रहे हैं, साथ ही कलेक्ट्रेट के पदाधिकारी और कर्मी भी कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं, लेकिन परिसर में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. हालांकि जो लोग जागरूक हैं, वो लोगों को संदेश दे रहे हैं कि कोविड-19 से जारी जंग के खिलाफ सभी को जागरूक होना पड़ेगा और इसके लिए जिला प्रशासन के कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन करना पड़ेगा, ताकि वह खुद भी सुरक्षित रह सके और लोगों को भी सुरक्षित रख सकें.

रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. जिला प्रशासन गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लगातार अभियान चला रहा है, लेकिन कुछ लोग इस हालात में भी लापरवाही बरत रहे हैं. राजधानी रांची के अलग हिस्सों में जाकर ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया, जहां कई लोग बिना मास्क लगाए नजर आए.

नेपाल हाउस का हाल

इसे भी पढे़ं: रिम्स में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां

नेपाल हाउस का हाल

देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको लेकर सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर रही है. लेकिन कुछ लोग सरकार के आदेशों को दरकिनार कर जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी स्थित नेपाल हाउस का रियलिटी चेक किया. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए है. वहीं हाउस में काम करने वाले कई कर्मी बिना मास्क के नजर आए. कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई तेजी के बाद झारखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिम, पार्क को पूरी तरह बंद करने के अलावा शाम 8 बजे से हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह तक के लिए बंद रहेंगे. इधर बुधवार को नेपाल हाउस स्थित राज्य सचिवालय में 12 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां भी सख्ती शुरू हो गई है. नेपाल हाउस कार्यालय परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही नेपाल हाउस के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने नेपाल हाउस का रियलिटी चेक किया संवाददाता भुवन किशोर झा ने.

पुलिस लाइन का रियलिटी चेक

पुलिस लाइन का हाल

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क बेहद जरूरी है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग बेहद आवश्यक है, इसे लेकर राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इस बात का जायजा लिया कि आखिर जिन पुलिसकर्मियों पर आम लोगों के मास्क चेकिंग की जिम्मेवारी है वे आखिर मास्क का प्रयोग करते हैं कि नहीं. पुलिस वाले मास्क पहनते हैं या नहीं यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम सीधे रांची से कांके रोड स्थित पुलिस लाइन पहुंची. पुलिस लाइन से निकलने वाले अधिकांश पुलिसकर्मी इस दौरान मास्क पहने नजर आए , हालांकि कई पुलिसकर्मी भी मास्क को लेकर लापरवाह दिखे. कई लोगों ने कैमरा देखकर मास्क पहन लिया तो कई वापस अपने बैरक में लौट गए और मास्क पहन कर फिर वह बाहर निकले. रांची पुलिस लाइन का जायजा लिया संवाददाता प्रशांत कुमार ने.

रिम्स में रियलिटी चेक

इसे भी पढ़ें: नेपाल हाउस में कोरोना गाइडलाइन का रियलिटी चेक, बिना मास्क के दिखे कर्मी

रिम्स का हाल

राजधानी सहित पूरे राज्य में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और राज्य के अधिकारी सख्ती बरतते नजर भी आ रहे हैं. गुरुवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू और 144 लागू किया गया है, ताकि संक्रमण का दायरा बना सके, लेकिन बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी राज्य में लापरवाही का आलम खुले तौर पर देखने को मिल रहा है. धारा 144 लागू होने के बावजूद भी राजधानी में लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसी को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में रियलिटी चेक किया जिसमें हमने देखा कि लोग धारा 144 लागू होने के बावजूद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रिम्स का जायजा लिया संवाददाता हितेश चौधरी ने.

कलेक्ट्रेट परिसर का हाल

कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा

वहीं ईटीवी भारत के संवाददाता कमल कुमार ने जब कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन का रियलिटी चेक किया तो पाया कि अपने काम के लिए कलेक्ट्रेट आने वाले लोग मास्क को अनिवार्य रूप से पहन रहे हैं, साथ ही कलेक्ट्रेट के पदाधिकारी और कर्मी भी कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं, लेकिन परिसर में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. हालांकि जो लोग जागरूक हैं, वो लोगों को संदेश दे रहे हैं कि कोविड-19 से जारी जंग के खिलाफ सभी को जागरूक होना पड़ेगा और इसके लिए जिला प्रशासन के कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन करना पड़ेगा, ताकि वह खुद भी सुरक्षित रह सके और लोगों को भी सुरक्षित रख सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.