रांचीः राजधानी रांची के एक यूनिवर्सिटी की छात्रा से 12 लोगों ने मंगलवार की देर शाम सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना के बाद शहर के छात्राओं में काफी उबाल देखा जा रहा है. छात्राएं शहर में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. शाम होने से पहले ही अभिभावक छात्राओं को घर आने का नसीहत भी देते हैं. सभी छात्राओं ने इन हैवानों को के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.
कैसे हुई थी घटना
हथियार के बल पर एक कार के जरिए 12 हैवानों ने लड़की को उठाने से पहले उसके दोस्त को पीट-पीटकर घायल कर दिया था. मंगलवार की देर शाम राजधानी रांची के कांके क्षेत्र में यह घटना घटी. इस घटना के बाद शहर के लोगों में खासा उबाल देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बीटेक छात्रा हत्याकांड मामले पर अदालत में हुई सुनवाई, मजिस्ट्रेट और रिम्स के पैथोलॉजी डॉक्टर की दर्ज हुई गवाही
छात्राएं खुद को महसूस करती हैं असुरक्षित
इस घटना के बाद राजधानी रांची में छात्राएं काफी आक्रोशित हैं. सभी हैवानों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही हैं. छात्राओं ने कहा है कि सिस्टम को जल्द से जल्द ऐसे मामलों को चिन्हित कर अपराधियों को कड़ी सजा देने की जरूरत है. इन छात्राओं से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है. बातचीत के क्रम में सभी छात्राओं ने माना कि वह खुद को काफी असुरक्षित महसूस करती हैं और अंधेरा होने के बाद कहीं भी आने-जाने में उन्हें डर लगता है.