रांची: बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या को लेकर पार्टी नेताओं में आक्रोश है. हत्या की खबर सुनकर अस्पताल में बीजेपी नेताओं की भीड़ जमा हो गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ सहित कई भाजपा नेता भागे-भागे अस्पताल पहुंचे.
अर्जुन मुंडा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की
रांची जिला ग्रामीण एसटी युवा मोर्चा के अध्यक्ष जीतराम मुंडा की ओरमांझी में गोली मारकर हत्या पूरी तरह प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. जीतराम को पहले से ही जानलेवा हमले की आशंका थी. उनपर पहले भी हमला हो चुका था. इसकी सूचना पूरे प्रशासनिक अमले को थी. उन्होंने आर्म लाइसेंस के लिए भी आवेदन दिया था, लेकिन प्रशासन ने न तो उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी और न ही आर्म्स लाइसेंस दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस पूरे मामले की जांच कराएं और इस मामले में हुई प्रशासनिक चूक को सार्वजनिक करें.
ये भी पढ़ें- रांची में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या, दोस्त को भी अपराधियों ने मारी गोली
बाबूलाल ने व्यक्त की संवेदना
बीजेपी विधायक देल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है कि झारखंड बीजेपी ने आज अपना एक सिपाही खो दिया. अनुसूचित मोर्चा के युवा व ऊर्जावान जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा की निर्मम हत्या से मन व्यथित है. प्रशासनिक विफलता और लचर कानून व्यवस्था की कीमत भाजपा के इस सिपाही ने चुकाई है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भाजपा अनुसूचित जनजाति जिला मोर्चा अध्यक्ष जीतराम मुंडा की हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधियों का राज हो गया है. हेमंत सरकार राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी चरमरा गई है. राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है. झारखंड में आज न तो आदिवासी सुरक्षित है, न ही बच्चियां सुरक्षित है.
मंत्री-विधायक, अधिकारी सभी तुष्टिकरण में लगे हैं
सरकार का मंत्री-विधायक, अधिकारी सभी तुष्टिकरण की राजनीति में लगे हुए हैं. बाकी जनता की किसी को परवाह नहीं है. ऐसी स्थिति में भी सरकार अपनी पीठ ठोकने के अलावा दूसरा काम नहीं कर रही है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतराम मुंडा की हत्या अपराधियों के बढ़े मनोबल को दिखाता है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. राज्य की इस अक्षम सरकार को उखाड़ फेकेंगे. जीतराम मुंडा का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
सांसद सेठ ने कहा कि राज्य में अपराधियों का राज कायम हो गया है. यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी प्रशासन को ठेंगा दिखा कर अपराध कर रहे हैं. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. इस राज्य में जज, पत्रकार, व्यापारी, सहित सभी वर्ग अपराधियों से त्रस्त हैं. राज्य में माफिया राज कायम है. सांसद संजय सेठ ने सरकार और प्रशासन से 24 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है अन्यथा मामले में बड़ा आंदोलन करने की बात कही.