रांची: बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के मुसलमानों पर दिए बयान से एक फिर हंगामा मच गया है. सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश का माहौल मुसलमानों के लिए सुरक्षित नहीं है. उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में ही रहने और हो सके तो वहां की नागरिकता लेने की भी सलाह दी है. उनके इस बयान के बाद जहां बीजेपी उन्हें टूल किट का हिस्सा बता रही है, तो वहीं कांग्रेस और राजद ये कह रही है देश में माहौल वाकई सही नहीं है (Jharkhand leaders on Abdul Bari Siddiqui statement).
ये भी पढ़ें: 'देश मुस्लिमों के लिए असुरक्षित' : बोले RJD नेता- 'मैंने बेटे-बेटी को विदेश में रहने को कहा'..VIDEO VIRAL
अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सीपी सिंह ने कहा है कि जो लोग भारत का खाते हैं और गाते किसी और जगह का हैं वे भारत के नहीं हो सकते. सीपी सिंह ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को टूल किट का हिस्सा बताते हुए कहा कि भारत में रहना है तो ठीक से रहें, यहां मोदी जी और योगी जी का राज है. सीपी सिंह ने कहा कि यहां रहना है तो भारत को मां भी मानना होगा, वंदे मातरम भी कहना होगा. उन्होंने सवाल किया कि गंगा जमुनी तहजीब सिर्फ हिंदुओ के लिए है, उनके लिए नहीं है?
वहीं, झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने अपने नेता की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि वास्तव में देश और प्रदेश में माहौल खराब हो गया है. उसी संदर्भ में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ये बातें कही होंगी.
कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भारत हमारा मुल्क है और हम यहां के निवासी हैं. ऐसा सुंदर मुल्क दुनिया मे कहीं नही है. ऐसे में उन्हें क्यों और किससे डर लग रहा है बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह भी एक सच्चाई है कि देश के हालात ठीक नहीं हैं. अल्पसंख्यकों और खासकर मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी पारसी है, लेकिन उसे मुसलमान बता दिया गया. यह माहौल ठीक नहीं है प्रधानमंत्री मोदी को इस पर ध्यान देना चाहिए.
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने भी माना कि देश में हालात ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि माहौल खराब है तो इसे ठीक करने का काम भी हमें ही करना होगा. उन्होंने कहा कि यहां युवाओं को भटकाया जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिये जहर को फैलाया जा रहा है, यह एक हकीकत है. वहीं, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू नेता सुदेश महतो ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जो बयान दिया है वह उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है, लेकिन यह देश तो उनका है. अगर यहां का माहौल खराब भी होता है तो उसे ठीक भी करने की जवाबदेही हमारी है. उन्होंने कहा कि एक नेता का इस तरह का बयान जवाबदेही से भागने वाला है, ऐसे में उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए.