ETV Bharat / state

पढ़िये, किसने कहा- बेरहम और बेशर्म है हेमंत सरकार - धनबाद में छात्राओं पर लाठीचार्ज पर दीपक प्रकाश

धनबाद में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कहना है कि हेमंत सरकार बेरहम और बेशर्म है. सरकार दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे. ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

politics on lathi charge on girl students in dhanbad
धनबाद में छात्राओं पर लाठीचार्ज पर राजनीति
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 10:00 PM IST

रांची: धनबाद में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज को लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इसको लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के युवाओं की आवाज लाठी के दम पर दबाना चाहती है. चाहे पारा शिक्षक हों या सहायक पुलिसकर्मी या फिर किसान, जो हेमंत सरकार के खिलाफ बोलेगा उनकी आवाज दबाई जाएगी. हेमंत सरकार में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी निरंकुश हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: महिला पुलिस के होते हुए SDM ने छात्राओं पर कैसे बरसाई लाठी? स्वास्थ्य मंत्री बोले- होगी कार्रवाई

अधिकारियों पर कार्रवाई करे सरकार, नहीं तो करेंगे आंदोलन

दीपक प्रकाश ने कहा कि बच्चे करीब दो साल से कोरोना के उपजे हालात का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को बच्चों के साथ सहानुभूतिपूर्वक विचार करनी चाहिए. बच्चे आतंकवादी नहीं हैं जो इनके साथ ऐसी कठोर और बर्बर कार्रवाई की जाए. जिस तरह पुरुष अधिकारी ने छात्राओं पर डंडे बरसाए हैं, यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

क्या है पूरा मामला ?

धनबाद में 12वीं फेल विद्यार्थी गुरुवार को एबीवीपी नेताओं के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. डीसी कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान छात्रों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया. हंगामा करने वालों में ज्यादातर छात्राएं थी. महिला पुलिस नहीं होने के कारण पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थोड़ी देर बाद महिला पुलिस बल के साथ एसडीएम सुरेंद्र कुमार पहुंचे. जब छात्राएं नहीं मानी तब महिला पुलिस ने कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. महिला पुलिस के साथ एसडीएम भी छात्राओं पर लाठियां बरसाई. महिला पुलिस के रहते एसडीएम की तरफ से लाठीचार्ज को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

मंत्री बोले-एसडीएम ने गलती की है तो होगी कार्रवाई

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि डीसी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. एसडीएम ने अगर गलती की है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि छात्राओं के साथ किसी तरह की कड़ी कार्रवाई का पक्षधर नहीं हूं. परिस्थितियों के अनुसार कभी-कभी कार्रवाई होती है. जिन छात्राओं को हिरासत में लिया गया है, उन्हें छोड़ने का निर्देश दिया गया है. जो अस्पताल में हैं उनका इलाज किया जा रहा है.

रांची: धनबाद में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज को लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इसको लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के युवाओं की आवाज लाठी के दम पर दबाना चाहती है. चाहे पारा शिक्षक हों या सहायक पुलिसकर्मी या फिर किसान, जो हेमंत सरकार के खिलाफ बोलेगा उनकी आवाज दबाई जाएगी. हेमंत सरकार में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी निरंकुश हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: महिला पुलिस के होते हुए SDM ने छात्राओं पर कैसे बरसाई लाठी? स्वास्थ्य मंत्री बोले- होगी कार्रवाई

अधिकारियों पर कार्रवाई करे सरकार, नहीं तो करेंगे आंदोलन

दीपक प्रकाश ने कहा कि बच्चे करीब दो साल से कोरोना के उपजे हालात का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को बच्चों के साथ सहानुभूतिपूर्वक विचार करनी चाहिए. बच्चे आतंकवादी नहीं हैं जो इनके साथ ऐसी कठोर और बर्बर कार्रवाई की जाए. जिस तरह पुरुष अधिकारी ने छात्राओं पर डंडे बरसाए हैं, यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

क्या है पूरा मामला ?

धनबाद में 12वीं फेल विद्यार्थी गुरुवार को एबीवीपी नेताओं के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. डीसी कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान छात्रों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया. हंगामा करने वालों में ज्यादातर छात्राएं थी. महिला पुलिस नहीं होने के कारण पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थोड़ी देर बाद महिला पुलिस बल के साथ एसडीएम सुरेंद्र कुमार पहुंचे. जब छात्राएं नहीं मानी तब महिला पुलिस ने कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. महिला पुलिस के साथ एसडीएम भी छात्राओं पर लाठियां बरसाई. महिला पुलिस के रहते एसडीएम की तरफ से लाठीचार्ज को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

मंत्री बोले-एसडीएम ने गलती की है तो होगी कार्रवाई

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि डीसी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. एसडीएम ने अगर गलती की है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि छात्राओं के साथ किसी तरह की कड़ी कार्रवाई का पक्षधर नहीं हूं. परिस्थितियों के अनुसार कभी-कभी कार्रवाई होती है. जिन छात्राओं को हिरासत में लिया गया है, उन्हें छोड़ने का निर्देश दिया गया है. जो अस्पताल में हैं उनका इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.