ETV Bharat / state

Literacy week of RBI: आरबीआई का वित्तीय साक्षरता सप्ताह शुरू, लोगों को दी जाएगी साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी - Ranchi news

आरबीआई की ओर से 13 से 17 फरवरी तक वित्तीय साक्षरात सप्ताह मनाई जाएगी. यह कार्यक्रम के दौरान लोंगों को डिजिटल लेन देन के साथ साथ साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी जाएगी.

RBI Financial Literacy Week begins
आरबीआई का वित्तीय साक्षरता सप्ताह शुरू
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 4:56 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः साइबर फ्रॉड से बचाव और वित्तीय लेनदेन की जानकारी लोगों को मिले. इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है. 13 से 17 फरवरी तक आरबीआई वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनायेगी. इस दौरान लोगों को डिजिटल लेन देन और साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः रांचीः 10 से 15 फरवरी तक RBI मनाएगी वित्तीय साक्षरता सप्ताह, उपभोक्ताओं को दी जाएगी कई जानकारी

वित्तीय साक्षरता सप्ताह की शुरुआत करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक संजीव सिन्हा ने कहा कि साक्षरता सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने साइबर फ्रॉड की बढ़ रही घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि लोगों को वित्तीय लेन देन को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संदेशों और थीम पर प्रकाश डालते हुए संजीव सिन्हा ने कहा की आम जनता की हितों को ध्यान में रखकर इस तरह का कार्यक्रम बैंकों की ओर से आयोजित किया जाता है, ताकि लोगों को बैंकिंग व्यवस्था और वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिल सके.

संजीव सिन्हा ने कहा कि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसको लेकर बैंकों को सचेत रहने की आवश्यकता है. साइबर फ्रॉड की रोकथाम को लेकर लाइडलाइन बनाये गए है. इसका अक्षरश: पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनजीओ की मदद लेकर बैंक ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें.

13 से 17 फरवरी तक चलनेवाले वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत भारतीय रिजर्व परिसर में स्कूली बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता के साथ साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के जरिए ब्लॉक स्तर पर लोगों को डिजिटल लेन देन की जानकारी दी जाएगी. वित्तीय साक्षरता सप्ताह के पहले दिन सोमवार को विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित हुए. राजधानी के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक नाबार्ड, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के पदाधिकारियों के साथ साथ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

रांचीः साइबर फ्रॉड से बचाव और वित्तीय लेनदेन की जानकारी लोगों को मिले. इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है. 13 से 17 फरवरी तक आरबीआई वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनायेगी. इस दौरान लोगों को डिजिटल लेन देन और साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः रांचीः 10 से 15 फरवरी तक RBI मनाएगी वित्तीय साक्षरता सप्ताह, उपभोक्ताओं को दी जाएगी कई जानकारी

वित्तीय साक्षरता सप्ताह की शुरुआत करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक संजीव सिन्हा ने कहा कि साक्षरता सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने साइबर फ्रॉड की बढ़ रही घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि लोगों को वित्तीय लेन देन को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संदेशों और थीम पर प्रकाश डालते हुए संजीव सिन्हा ने कहा की आम जनता की हितों को ध्यान में रखकर इस तरह का कार्यक्रम बैंकों की ओर से आयोजित किया जाता है, ताकि लोगों को बैंकिंग व्यवस्था और वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिल सके.

संजीव सिन्हा ने कहा कि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसको लेकर बैंकों को सचेत रहने की आवश्यकता है. साइबर फ्रॉड की रोकथाम को लेकर लाइडलाइन बनाये गए है. इसका अक्षरश: पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनजीओ की मदद लेकर बैंक ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें.

13 से 17 फरवरी तक चलनेवाले वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत भारतीय रिजर्व परिसर में स्कूली बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता के साथ साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के जरिए ब्लॉक स्तर पर लोगों को डिजिटल लेन देन की जानकारी दी जाएगी. वित्तीय साक्षरता सप्ताह के पहले दिन सोमवार को विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित हुए. राजधानी के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक नाबार्ड, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के पदाधिकारियों के साथ साथ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.