ETV Bharat / state

रेप पीड़िता को अब न्यायालय से न्याय की दरकार, शादी के नाम पर यौन शोषण और ठगी का मामला

रांची में पुलिस की कार्रवाई से परेशान रेप पीड़िता ने अब व्यवहार न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. पीड़िता ने बयान दिया है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण तो किया ही किया, साथ ही ठगी को भी अंजाम दिया गया.

victim finally reached ranchi court for justice
रेप पीड़िता को कोर्ट से मदद की आस
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:00 PM IST

रांची: पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने पर अब पीड़िता ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है. पीड़िता ने बयान दिया है कि शादी का झांसा देकर प्रेमी ने उसके साथ यौन शोषण तो किया ही साथ ही डेढ़ लाख रुपए की ठगी को भी अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक पीड़िता का प्रेमी पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. इस दौरान पीड़िता से आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए की ठगी भी की. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी शादी करने से मुकर गया और दूसरी लड़की से शादी कर ली. पीड़ित लड़की ने रांची के लोअर बाजार थाना और महिला थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब पीड़ित न्याय की आस लेकर न्यायालय की शरण में पहुंची है. उसकी मांग है कि प्रेमी या तो उसे अपने साथ रखे, नहीं तो जेल की चारदीवारी में बंद रहे.

ये भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की योजना विफल, सालों से स्वास्थ्य केंद्र अधूरा

थाने में मामला दर्ज

पीड़ित ने लोअर बाजार थाना में धारा 376/406 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन इसके बावजूद पीड़िता को न्याय नहीं मिला जिसके बाद न्यायालय ही एक मात्र विकल्प सामने नज़र आ रहा है. देखने वाली बात होगी कि आखिर कब पीड़िता को इंसाफ मिलेगा.

रांची: पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने पर अब पीड़िता ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है. पीड़िता ने बयान दिया है कि शादी का झांसा देकर प्रेमी ने उसके साथ यौन शोषण तो किया ही साथ ही डेढ़ लाख रुपए की ठगी को भी अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक पीड़िता का प्रेमी पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. इस दौरान पीड़िता से आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए की ठगी भी की. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी शादी करने से मुकर गया और दूसरी लड़की से शादी कर ली. पीड़ित लड़की ने रांची के लोअर बाजार थाना और महिला थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब पीड़ित न्याय की आस लेकर न्यायालय की शरण में पहुंची है. उसकी मांग है कि प्रेमी या तो उसे अपने साथ रखे, नहीं तो जेल की चारदीवारी में बंद रहे.

ये भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की योजना विफल, सालों से स्वास्थ्य केंद्र अधूरा

थाने में मामला दर्ज

पीड़ित ने लोअर बाजार थाना में धारा 376/406 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन इसके बावजूद पीड़िता को न्याय नहीं मिला जिसके बाद न्यायालय ही एक मात्र विकल्प सामने नज़र आ रहा है. देखने वाली बात होगी कि आखिर कब पीड़िता को इंसाफ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.