ETV Bharat / state

रांची: अश्लील फोटो वायरल कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, तेजाब डालने की दी थी धमकी - रांची में दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रांची में अश्लील फोटो वायरल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी युवती के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देता था.

accused of rape arrested in ranchi
रांची में दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 11:12 AM IST

रांची: खेलगांव पुलिस ने युवती का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेश मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी राजेश खेलगांव स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बच्चों को स्विमिंग सिखाया करता था. आरोपी के खिलाफ युवती ने खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.


चेहरे पर तेजाब डालने की देता था धमकी
दर्ज एफआईआर में युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने की बात कहकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देता था. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रांची के सिकिदिरी से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दस अक्टूबर को अपने एक भाई के साथ गेतलसूद गई थी. इसी दौरान आरोपी राजेश मुंडा पहुंच गया. उसके भाई के साथ मारपीट करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि वह उस पर एसिड फेंक देगा. तब युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन पीड़िता के साथ खेलगांव थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें-उपायुक्त ने एजेंसी को दिया बायो मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने का आदेश, नष्ट नहीं करने पर कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा


दो बार करवाया गर्भपात
युवती ने पुलिस को बताया कि 2013 में वह अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में गई थी. उस समय उसकी उम्र 13 साल थी. इसी दौरान राजेश के साथ उसकी मुलाकात हुई थी. इस क्रम में दोनों के बीच दोस्ती हो गई. 2016 में राजेश शाम में अचानक उसके घर आ गया. उस समय घर पर कोई नहीं था. राजेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद से वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. कुछ अश्लील तस्वीरें भी निकाल ली. कहा कि अगर वह उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाई तो वह उसे वायरल कर देगा. इस बीच वह दो बार गर्भवती भी हो गई. आरोपी राजेश ने जबरन गर्भपात भी करवाया था.

रांची: खेलगांव पुलिस ने युवती का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेश मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी राजेश खेलगांव स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बच्चों को स्विमिंग सिखाया करता था. आरोपी के खिलाफ युवती ने खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.


चेहरे पर तेजाब डालने की देता था धमकी
दर्ज एफआईआर में युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने की बात कहकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देता था. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रांची के सिकिदिरी से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दस अक्टूबर को अपने एक भाई के साथ गेतलसूद गई थी. इसी दौरान आरोपी राजेश मुंडा पहुंच गया. उसके भाई के साथ मारपीट करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि वह उस पर एसिड फेंक देगा. तब युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन पीड़िता के साथ खेलगांव थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें-उपायुक्त ने एजेंसी को दिया बायो मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने का आदेश, नष्ट नहीं करने पर कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा


दो बार करवाया गर्भपात
युवती ने पुलिस को बताया कि 2013 में वह अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में गई थी. उस समय उसकी उम्र 13 साल थी. इसी दौरान राजेश के साथ उसकी मुलाकात हुई थी. इस क्रम में दोनों के बीच दोस्ती हो गई. 2016 में राजेश शाम में अचानक उसके घर आ गया. उस समय घर पर कोई नहीं था. राजेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद से वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. कुछ अश्लील तस्वीरें भी निकाल ली. कहा कि अगर वह उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाई तो वह उसे वायरल कर देगा. इस बीच वह दो बार गर्भवती भी हो गई. आरोपी राजेश ने जबरन गर्भपात भी करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.