रांची: गढ़वा के रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा रविवार देर रात नक्सली मुठभेड़ में घायल हो गये. घायल होने के बाद उन्हें तुरंत मेडिका अस्पताल लाया गया जहां उनके इलाज की तैयारी की जा रही है. मेडिका आने के बाद उनका इलाज कर रहे डॉक्टर राकेश अग्रवाल ने बताया कि रंका थाना प्रभारी को कलाई में गोली लगी है. गोली उनकी कलाई से पार हो गयी है. उन्होंने बताया कि कलाई में रेडियस फ्रैक्चर है, जिसका ऑपरेशन अनिवार्य है.
मेडिका के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही मेडिका अस्पताल को सूचना दी गयी कि थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा की कलाई में गोली लगी है और उन्हें मेडिका अस्पताल भेजा जा रहा है. उसके बाद से ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी थी. वहीं क्रिटिकल केयर टीम को भी अलर्ट मोड में रखा गया. साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा की स्थिति सामान्य है. वह खतरे से बाहर हैं. ऑपरेशन के बाद उनकी कलाई धीरे-धीरे काम करने लगेगी. डॉक्टरों ने थाना प्रभारी को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बारे में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक ऑपरेशन नहीं हो जाता तब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
देर रात हुई पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़: आपको बता दें कि रविवार की रात 12:00 बजे गढ़वा पुलिस को सूचना मिली कि ढेंगुरा और आसपास के इलाकों में नक्सली गतिविधि देखी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ढेंगुरा जंगल की ओर कूच कर गयी. पुलिस को देखते ही 8 से 10 की संख्या में आये नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की ओर से अचानक की गई फायरिंग के बाद पुलिस ने भी पोजीशन ली और जवाबी फायरिंग की. जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. पुलिस की ओर से यह भी बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने रंका थाना प्रभारी के सीने में गोली मारी थी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण गोली छिटक कर उनकी कलाई में जा लगी.
रांची एसएसपी पहुंचे अस्पताल: मेडिका अस्पताल आकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई अधिकारियों ने घायल इंस्पेक्टर का हाल जाना और डॉक्टरों से घायल इंस्पेक्टर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में नक्सली मुठभेड़ः गढ़वा के रंका थाना प्रभारी को लगी गोली, बेहतर इलाज के लिए मेडिका रेफर
यह भी पढ़ें: सारंडा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए नक्सली
यह भी पढ़ें: कोल्हान में कई इनामी नक्सली पुलिस से घिरे, लगातार जारी है पुलिस-नक्सली मुठभेड़