ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की रिपोर्ट में झारखंड फिसड्डी राज्य, पिछली सरकार पर बड़ा सवाल - jharkhand in ggi

केंद्र सरकार ने बीते दिनों सुशासन सूचकांक जारी किया है. इसमें झारखंड एक छोड़कर सभी पैमानों पर फिसड्डी साबित हुआ है. इस रिपोर्ट से राज्य में हो रहे काम काज की झलक मिलती है जो आपकी आंखें खोलने के लिए काफी हैं.

गुड गवर्नेंस इंडेक्स में झारखंड
गुड गवर्नेंस इंडेक्स में झारखंड
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 4:09 PM IST

रांची/दिल्ली: में केंद्र सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुड गवर्नेंस इंडेक्स जारी किया है. कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस रिपोर्ट को जारी किया जिसके मुताबिक बड़े राज्यों की श्रेणी में झारखंड सबसे निचले पायदान पर है.

good governance index
समग्र रैंकिंग

गुड गवर्नेंस इंडेक्स में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तीन समूहों में बांटा गया. इसमें बड़े राज्य, उत्तर-पूर्वी एवं पहाड़ी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को तीन समूहों में रखा गया. इसके बाद कृषि, वाणिज्य और उद्योग, स्वास्थ्य, सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन विकास, आर्थिक शासन, सामाजिक कल्याण, न्यायिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक हित शासन की 10 श्रेणियां बनाई गईं. गुड गवर्नेंस इंडेक्स के समग्र श्रेणी में तमिलनाडु पहले स्थान है. दूसरे पर महाराष्ट्र और तीसरे पर कर्नाटक है. झारखंड को इसमें सबसे आखिरी 18वां स्थान मिला है.

good governance index
कृषि क्षेत्र में रैंक

ये भी पढ़ें-सरयू राय का दावा, दिवालिया अर्थव्यवस्था सौंप रही है रघुवर सरकार

कृषि और इससे जुड़े क्षेत्र में झारखंड 14वें नंबर पर है. पहला तीन स्थान मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को मिला है.

good governance index
मानव संसाधन विकास रैंक

मानव संसाधन विकास के मामले में भी झारखंड पिछड़ा हुआ है. इस श्रेणी में गोवा सबसे आगे और झारखंड सबसे पीछे है.

good governance index
स्वास्थ्य सेवा रैंक

स्वास्थ्य के मामले में झारखंड की स्थिति थोड़ी ठीक कही जा सकती है. इस क्षेत्र में सबसे बेहतर काम केरल, तमिलनाडु और गोवा में हुआ है. झारखंड इसमें 12वें नंबर पर है.

good governance index
सार्वजनिक बुनियादी ढांचा रैंक

सार्वजनिक बुनियादी ढांचा को लेकर झारखंड की स्थिति सही नहीं है. झारखंड नीचे से तीसरे यानी 16वें नंबर पर है. इस मामले में तमिलनाडु, गुजरात और पंजाब अव्वल हैं.

good governance index
आर्थिक शासन रैंक

आर्थिक शासन की श्रेणी में झारखंड 17वें नंबर पर हैय इसमें कर्नाटक टॉप पर है. महाराष्ट्र दूसरे और तेलंगाना तीसरे नंबर पर है.

good governance index
सामाजिक हित का रैंक

सामाजिक कल्याण के मामले में झारखंड का पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ सबसे बेहतर है. झारखंड 13वें पायदान के साथ थोड़ी ठीक स्थिति में है.

good governance index
न्यायिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा रैंक

न्यायिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा में तमिनाडु पहले नंबर पर, केरल दूसरे नंबर पर, छत्तीसगढ़ तीसरे और झारखंड 14वें नंबर पर है.

good governance index
पर्यावरण रैंक

ये भी पढ़ें-हेमंत के राजतिलक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री होगें शामिल, 4 आईपीएस और 200 हजार जवानों की होगी तैनाती

पर्यावरण के लिए काम की सूची में झारखंड 9वें नंबर पर है. पड़ोसी पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा नंबर के साथ टॉप रैंकिंग पर है.

good governance index
वाणिज्य और उद्योग रैंक

इन सबके बीच झारखंड को वाणिज्य और उद्योग की श्रेणी में पहला स्थान मिला है. प्रदेश के लिए ये अच्छी बात है कि इस श्रेणी में झारखंड से तमाम बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है. इसमें आंध्र प्रदेश दूसरे और तेलंगाना तीसरे नंबर पर है.

केंद्र सरकार की इस रिपोर्ट के आने के बाद विपक्षी पार्टियों को पिछली सरकार के काम काज पर सवाल उठाने का फिर से मौका मिल गया है.

रांची/दिल्ली: में केंद्र सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुड गवर्नेंस इंडेक्स जारी किया है. कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस रिपोर्ट को जारी किया जिसके मुताबिक बड़े राज्यों की श्रेणी में झारखंड सबसे निचले पायदान पर है.

good governance index
समग्र रैंकिंग

गुड गवर्नेंस इंडेक्स में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तीन समूहों में बांटा गया. इसमें बड़े राज्य, उत्तर-पूर्वी एवं पहाड़ी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को तीन समूहों में रखा गया. इसके बाद कृषि, वाणिज्य और उद्योग, स्वास्थ्य, सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन विकास, आर्थिक शासन, सामाजिक कल्याण, न्यायिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक हित शासन की 10 श्रेणियां बनाई गईं. गुड गवर्नेंस इंडेक्स के समग्र श्रेणी में तमिलनाडु पहले स्थान है. दूसरे पर महाराष्ट्र और तीसरे पर कर्नाटक है. झारखंड को इसमें सबसे आखिरी 18वां स्थान मिला है.

good governance index
कृषि क्षेत्र में रैंक

ये भी पढ़ें-सरयू राय का दावा, दिवालिया अर्थव्यवस्था सौंप रही है रघुवर सरकार

कृषि और इससे जुड़े क्षेत्र में झारखंड 14वें नंबर पर है. पहला तीन स्थान मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को मिला है.

good governance index
मानव संसाधन विकास रैंक

मानव संसाधन विकास के मामले में भी झारखंड पिछड़ा हुआ है. इस श्रेणी में गोवा सबसे आगे और झारखंड सबसे पीछे है.

good governance index
स्वास्थ्य सेवा रैंक

स्वास्थ्य के मामले में झारखंड की स्थिति थोड़ी ठीक कही जा सकती है. इस क्षेत्र में सबसे बेहतर काम केरल, तमिलनाडु और गोवा में हुआ है. झारखंड इसमें 12वें नंबर पर है.

good governance index
सार्वजनिक बुनियादी ढांचा रैंक

सार्वजनिक बुनियादी ढांचा को लेकर झारखंड की स्थिति सही नहीं है. झारखंड नीचे से तीसरे यानी 16वें नंबर पर है. इस मामले में तमिलनाडु, गुजरात और पंजाब अव्वल हैं.

good governance index
आर्थिक शासन रैंक

आर्थिक शासन की श्रेणी में झारखंड 17वें नंबर पर हैय इसमें कर्नाटक टॉप पर है. महाराष्ट्र दूसरे और तेलंगाना तीसरे नंबर पर है.

good governance index
सामाजिक हित का रैंक

सामाजिक कल्याण के मामले में झारखंड का पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ सबसे बेहतर है. झारखंड 13वें पायदान के साथ थोड़ी ठीक स्थिति में है.

good governance index
न्यायिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा रैंक

न्यायिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा में तमिनाडु पहले नंबर पर, केरल दूसरे नंबर पर, छत्तीसगढ़ तीसरे और झारखंड 14वें नंबर पर है.

good governance index
पर्यावरण रैंक

ये भी पढ़ें-हेमंत के राजतिलक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री होगें शामिल, 4 आईपीएस और 200 हजार जवानों की होगी तैनाती

पर्यावरण के लिए काम की सूची में झारखंड 9वें नंबर पर है. पड़ोसी पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा नंबर के साथ टॉप रैंकिंग पर है.

good governance index
वाणिज्य और उद्योग रैंक

इन सबके बीच झारखंड को वाणिज्य और उद्योग की श्रेणी में पहला स्थान मिला है. प्रदेश के लिए ये अच्छी बात है कि इस श्रेणी में झारखंड से तमाम बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है. इसमें आंध्र प्रदेश दूसरे और तेलंगाना तीसरे नंबर पर है.

केंद्र सरकार की इस रिपोर्ट के आने के बाद विपक्षी पार्टियों को पिछली सरकार के काम काज पर सवाल उठाने का फिर से मौका मिल गया है.

Intro:Body:

छत्तीसगढ़ से आदिवासी नृत्य महोत्सव LIVE

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.