ETV Bharat / state

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने किया कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति का गठन

रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति का गठन किया है. कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और ऑफ कैंपस छात्र - छात्राओं के बीच कोरोना से बचाव के लिए बीएयू कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति का गठन किया गया है.

Birsa agricultural university constitutes covid control advisory committee
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने किया कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति का गठन
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:04 PM IST

रांची: कोरोना से बचाव के लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति का गठन किया है. कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में पदाधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और ऑफ कैंपस छात्रों के बीच कोरोना से बचाव को लेकर बेहतर प्रबंधन के लिए समिति का गठन हुआ है. जिसके कुलपति अध्यक्ष और डीन एग्रीकल्चर डॉ. एमएस यादव उपाध्यक्ष होंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में 4290 नए कोरोना केस मिले, अब तक 28,07,855 लोगों को दी गई वैक्सीन

कोरोना से बचाव को लेकर बेहतर प्रबंधन

डॉ. युएस वर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार, सिद्धार्थ जयसवाल, अजय कुमार समिति के सदस्य और डॉ. बीके झा को सदस्य सचिव बनाया गया है. इस आशय की अधिसूचना मंगलवार को कुलपति के आदेश से डीन एग्रीकल्चर की ओर से जारी की गई है. विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सोमवार को कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई थी. इसमें कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी संकायों के सभी भवनों और छात्रावासों के सेनेटाइजेशन कार्यों की समीक्षा, ऑनलाइन कक्षा और ऑनलाइन परीक्षा संचालन की जानकारी ली.

बीएयू कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति का गठन

सदस्यों को कोविड -19 की स्थिति की गंभीरता पर चर्चा करते हुए सदस्यों से सुझाव मांगे. सदस्यों के सुझाव पर कुलपति की ओर से अविलंब बीएयू कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति गठित की गई. बैठक में कोविड रोगियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए दैनिक परामर्श को तैयार कर विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों, पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच प्रसारित करने का निर्देश दिया गया. विश्वविद्यालय की ओर से सरकारी और गैर सरकारी संगठन से भी समर्थन हासिल करने की दिशा में प्रयास होगा.

कोविड -19 नियंत्रण संबंधित मिलेगी जानकारी

बताते चलें कि समिति की ओर से कोविड -19 नियंत्रण और प्रबंधन सबंधी अद्यतन जानकारी को प्रसारित किया जाएगी. सभी तकनीकी परामर्शों को लेकर अद्यतन जानकारी जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. युएस वर्मा को अधिकृत किया गया है. कुलपति डॉ. ओएन सिंह ने विवि के सभी कर्मियों को कोविड-19 के मद्देनजर सदैव सजग एवं जागरूक रहने, एहतियात बरतने और दिशा-निर्देशों को पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए विवि में चार दिनों तक टीकाकरण अभियान चलाया गया. रांची सिविल सर्जन कार्यालय के चिकित्सा दल के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 364 लोगों ने कोवीशील्ड वैक्सिन का टीकाकरण कराया. अब विवि के पदाधिकारी, शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी, पेंशनर्स और आकस्मिक कर्मी के साथ परिवार के लोगों के लिए 42 दिनों के बाद दूसरा टीकाकरण का अभियान चलाया जायेगा.

रांची: कोरोना से बचाव के लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति का गठन किया है. कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में पदाधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और ऑफ कैंपस छात्रों के बीच कोरोना से बचाव को लेकर बेहतर प्रबंधन के लिए समिति का गठन हुआ है. जिसके कुलपति अध्यक्ष और डीन एग्रीकल्चर डॉ. एमएस यादव उपाध्यक्ष होंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में 4290 नए कोरोना केस मिले, अब तक 28,07,855 लोगों को दी गई वैक्सीन

कोरोना से बचाव को लेकर बेहतर प्रबंधन

डॉ. युएस वर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार, सिद्धार्थ जयसवाल, अजय कुमार समिति के सदस्य और डॉ. बीके झा को सदस्य सचिव बनाया गया है. इस आशय की अधिसूचना मंगलवार को कुलपति के आदेश से डीन एग्रीकल्चर की ओर से जारी की गई है. विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सोमवार को कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई थी. इसमें कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी संकायों के सभी भवनों और छात्रावासों के सेनेटाइजेशन कार्यों की समीक्षा, ऑनलाइन कक्षा और ऑनलाइन परीक्षा संचालन की जानकारी ली.

बीएयू कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति का गठन

सदस्यों को कोविड -19 की स्थिति की गंभीरता पर चर्चा करते हुए सदस्यों से सुझाव मांगे. सदस्यों के सुझाव पर कुलपति की ओर से अविलंब बीएयू कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति गठित की गई. बैठक में कोविड रोगियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए दैनिक परामर्श को तैयार कर विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों, पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच प्रसारित करने का निर्देश दिया गया. विश्वविद्यालय की ओर से सरकारी और गैर सरकारी संगठन से भी समर्थन हासिल करने की दिशा में प्रयास होगा.

कोविड -19 नियंत्रण संबंधित मिलेगी जानकारी

बताते चलें कि समिति की ओर से कोविड -19 नियंत्रण और प्रबंधन सबंधी अद्यतन जानकारी को प्रसारित किया जाएगी. सभी तकनीकी परामर्शों को लेकर अद्यतन जानकारी जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. युएस वर्मा को अधिकृत किया गया है. कुलपति डॉ. ओएन सिंह ने विवि के सभी कर्मियों को कोविड-19 के मद्देनजर सदैव सजग एवं जागरूक रहने, एहतियात बरतने और दिशा-निर्देशों को पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए विवि में चार दिनों तक टीकाकरण अभियान चलाया गया. रांची सिविल सर्जन कार्यालय के चिकित्सा दल के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 364 लोगों ने कोवीशील्ड वैक्सिन का टीकाकरण कराया. अब विवि के पदाधिकारी, शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी, पेंशनर्स और आकस्मिक कर्मी के साथ परिवार के लोगों के लिए 42 दिनों के बाद दूसरा टीकाकरण का अभियान चलाया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.