रांची: राज्य सरकार के कौशल विकास योजना के तहत संचालित खूंटी स्थित कल्याण गुरुकुल से 24 युवाओं को दुबई के वोल्टास कंपनी में नौकरी मिली है. गुरुवार को दुबई के लिए युवाओं को खूंटी के उपायुक्त द्वारा रवाना किया गया. इसे लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुशी जाहिर की है और उन्हें बधाई भी दी है.
दरअसल, कल्याण गुरुकुल तोरपा के 24 युवाओं को दुबई के वोल्टास कंपनी द्वारा चयनित किया गया है. 20 हजार मासिक वेतन पर इन युवाओं को नियोजित किया गया है. युवाओं को मासिक वेतन के साथ ही रहने की सुविधा भी कंपनी द्वारा मुहैया कराई गई है.
ये भी पढ़ें- साबरमती से लेकर संगम तक गांधी की यादें संजोए है इलाहाबाद संग्रहालय
गौरतलब है कि खूंटी के तोरपा स्थित कल्याण गुरुकुल से ये छात्र इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 90 दिन का प्रशिक्षण कर चुके हैं. 90 दिन बाद ही विकास योजना के तहत युवाओं को नौकरी मिली है.
कल्याण गुरुकुल से 170 युवाओं को मिला रोजगार
पूरे राज्य में 25 कल्याण गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है. जिनसे अब तक 10 हजार से अधिक युवाओं को देश-विदेश की नामी कंपनियों में नियोजित किया जा चुका है. खूंटी के तोरपा स्थित गुरुकुल की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. यहां से अब तक 170 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है और 120 युवाओं का प्रशिक्षण अभी चल रहा है. तोरपा के कल्याण गुरुकुल में अगले बैच के लिए नामांकन भी जारी है जिसमें, 120 युवाओं को प्रशिक्षण रोजगार देने का लक्ष्य है.