ETV Bharat / state

रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे से मिला शव - बोकारो न्यूज

रांची वीमेंस कॉलेज (Ranchi Women College) की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा का शव उसके हॉस्टल के कमरे से मिला है. लालपुर थाने की पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ranchi Women College
रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 6:41 PM IST

रांचीः वीमेंस कॉलेज की थर्ड ईयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा का शव करमटोली स्थित श्रेया हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है. छात्रा का नाम शगुफ्ता परवीन है और बोकारो के ललपनिया की रहने वाली थी. छात्रा कामर्स लेकर पढ़ाई कर रही थी.

यह भी पढ़ेंः Death In Ranchi: रात में हुई मंगेतर के साथ पार्टी, सुबह मिली सगी बहनों की लाश, फरवरी में होने वाली थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में थर्ड इयर की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था. इससे छात्रा तनाव में थी. आशंका जाहिर किया जा रहा है कि छात्रा ने इसी तनाव की वजह से आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि शगुफ्ता श्रेया हॉस्टल में अकेले कमरे में रहती थी. बुधवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उसके दोस्त छात्राओं ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं मिली. इसके बाद छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षक और पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस हॉस्टल पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छात्रा का शव कमरे में पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. छात्रा के पिता सेराज आलम के बयान पर लालपुर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. सेराज ने बताया कि उनकी पुत्री तीन साल से रांची में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसने साइंस से इंटर की. इसके बाद बीकॉम करने रांची आ गई. उन्होंने कहा कि बीकॉम पार्ट-टू में उसके दो सबजेक्ट में अंक खराब आए. इस वजह से कॉलेज प्रशासन ने थर्ड ईयर का रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति नहीं दी. इसको लेकर काफी तनाव में थी. उन्होंने कहा कि घटना से एक दिन पहले फोन पर बातचीत हुई और काफी समझाया कि अगली बार फिर से ट्राइ करना. इसके बाद रात करीब 12 बजे वह सोने चली गई. लेकिन सुबह में उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला.

चार दिनों पहले पहुंची थी हॉस्टलः पिता ने बताया कि कॉलेज की छुट्टी होने की वजह से शगुफ्ता अपने घर पर थी. चार दिनों पहले वह हॉस्टल लौटी थी. दो दिनों पहले वह खुद पुत्री से मिलकर गए थे. मंगलवार की रात काफी अच्छे से बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि यकीन नहीं हो रहा है.

रांचीः वीमेंस कॉलेज की थर्ड ईयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा का शव करमटोली स्थित श्रेया हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है. छात्रा का नाम शगुफ्ता परवीन है और बोकारो के ललपनिया की रहने वाली थी. छात्रा कामर्स लेकर पढ़ाई कर रही थी.

यह भी पढ़ेंः Death In Ranchi: रात में हुई मंगेतर के साथ पार्टी, सुबह मिली सगी बहनों की लाश, फरवरी में होने वाली थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में थर्ड इयर की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था. इससे छात्रा तनाव में थी. आशंका जाहिर किया जा रहा है कि छात्रा ने इसी तनाव की वजह से आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि शगुफ्ता श्रेया हॉस्टल में अकेले कमरे में रहती थी. बुधवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उसके दोस्त छात्राओं ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं मिली. इसके बाद छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षक और पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस हॉस्टल पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छात्रा का शव कमरे में पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. छात्रा के पिता सेराज आलम के बयान पर लालपुर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. सेराज ने बताया कि उनकी पुत्री तीन साल से रांची में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसने साइंस से इंटर की. इसके बाद बीकॉम करने रांची आ गई. उन्होंने कहा कि बीकॉम पार्ट-टू में उसके दो सबजेक्ट में अंक खराब आए. इस वजह से कॉलेज प्रशासन ने थर्ड ईयर का रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति नहीं दी. इसको लेकर काफी तनाव में थी. उन्होंने कहा कि घटना से एक दिन पहले फोन पर बातचीत हुई और काफी समझाया कि अगली बार फिर से ट्राइ करना. इसके बाद रात करीब 12 बजे वह सोने चली गई. लेकिन सुबह में उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला.

चार दिनों पहले पहुंची थी हॉस्टलः पिता ने बताया कि कॉलेज की छुट्टी होने की वजह से शगुफ्ता अपने घर पर थी. चार दिनों पहले वह हॉस्टल लौटी थी. दो दिनों पहले वह खुद पुत्री से मिलकर गए थे. मंगलवार की रात काफी अच्छे से बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि यकीन नहीं हो रहा है.

Last Updated : Jan 12, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.