ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः बिना परीक्षा के 1 लाख 90 हजार विद्यार्थी होंगे प्रमोट, रांची यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला - कोरोना का कहर रांची

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय के फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर यूजी और पीजी के सभी स्टूडेंट बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट होंगे.

big decision of ranchi university
बिना परीक्षा के 1 लाख 90 हजार विद्यार्थी होंगे प्रमोट, रांची यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:21 AM IST

रांची: कोरोना का कहर पूरे देश के साथ साथ झारखंड के तमाम जिलों और राजधानी रांची में भी जारी है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. स्कूली शिक्षा में फिलहाल विराम लगा हुआ है. समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गईं हैं. वहीं, उच्च शिक्षा देने वाले विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद हैं.

इन्हीं सब के बीच ऑनलाइन गतिविधि से पठन-पाठन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है. दूसरी और कई विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन परीक्षाएं भी आयोजित करनी शुरू कर दी हैं. डीएसपीएमयू में यूजी-पीजी के करीब 10 हजार स्टूडेंट ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने अस्पताल में भोजन वितरित किया

यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला

रांची विश्वविद्यालय की ओर से एक बड़ा निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के 1 लाख 90 हजार स्टूडेंट बिना परीक्षा के ही प्रमोट किए जाएंगे. रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा है कि यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से यह फैसला लिया गया है.

मिड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल के अंकों को आधार बनाकर फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर यूजी और पीजी के सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों ने मिड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल का अंक भेजे हैं. इसी के आधार पर विद्यार्थियों के अंक निर्धारित किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें प्रमोट किया जा सके और उनका सेशन भी लेट ना हो.

रांची: कोरोना का कहर पूरे देश के साथ साथ झारखंड के तमाम जिलों और राजधानी रांची में भी जारी है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. स्कूली शिक्षा में फिलहाल विराम लगा हुआ है. समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गईं हैं. वहीं, उच्च शिक्षा देने वाले विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद हैं.

इन्हीं सब के बीच ऑनलाइन गतिविधि से पठन-पाठन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है. दूसरी और कई विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन परीक्षाएं भी आयोजित करनी शुरू कर दी हैं. डीएसपीएमयू में यूजी-पीजी के करीब 10 हजार स्टूडेंट ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने अस्पताल में भोजन वितरित किया

यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला

रांची विश्वविद्यालय की ओर से एक बड़ा निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के 1 लाख 90 हजार स्टूडेंट बिना परीक्षा के ही प्रमोट किए जाएंगे. रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा है कि यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से यह फैसला लिया गया है.

मिड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल के अंकों को आधार बनाकर फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर यूजी और पीजी के सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों ने मिड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल का अंक भेजे हैं. इसी के आधार पर विद्यार्थियों के अंक निर्धारित किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें प्रमोट किया जा सके और उनका सेशन भी लेट ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.