रांची: रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित रिम्स के एमडी, एमसीएच, एमएस फॉर डिप्लोमा परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. इन तमाम विषयों की परीक्षा जून माह में ली गई थी. कोरोना के दौरान परीक्षाएं आयोजित हुईं. मेडिकल स्टाफ की जरूरत को देखते हुए रिजल्ट निकालने में विश्वविद्यालय ने तेजी दिखाई है.
जून माह की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी
जून माह में आयोजित हुई रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित रिम्स के एमडी एमसीएच एमएस और डिप्लोमा परीक्षा के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए गये. एमडी में एनाटॉमी फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी कम्युनिटी मेडिसिन, जेनरल मेडिसिन, गायनी डिपार्टमेंट, पेडियाट्रिक, एनएएथीसियोलॉजी, रेडियो डायग्नोसिस डिपार्टमेंट और फार्मोकोलॉजी विभाग के मेडिकल छात्रों का रिजल्ट जारी हुआ है.
इसे भी पढे़ं-झारखंड में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का प्रकोप, अब तक 8,479 लोग संक्रमित, 86 की मौत
न्यूरो सर्जरी विभाग के छात्रों का परीक्षाफल
इधर एमएस में ऑप्थोल्मालॉजी ईएनटी जेनरल सर्जरी विभाग, ऑर्थोपेडिक और एमसीएच में न्यूरो सर्जरी विभाग के छात्रों का परीक्षाफल जारी किया गया है. मेडिकल छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. छात्रों को डर था कि कोविड-19 की वजह से परीक्षा के परिणाम में कहीं देरी न हो.
फ्रेशर्स मेडिकल स्टाफ
रांची विश्वविद्यालय की ओर से 1 माह बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया. गौरतलब है कि फिलहाल मेडिकल स्टाफ की भी जरूरत है. संभवतः ऐसे फ्रेशर्स मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग देकर उन्हें मेडिकल काम में लगाया जा सकता है.