ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, मुखिया समेत सरकारी वाहनों से उतारा गया बोर्ड

राजधानी में नेम प्लेट लगे वाहनों पर कार्रवाई हुई है. शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई रांची में नेम प्लेट लगे वाहन पर हुई. इस बाबत ऐसे सरकारी गाड़ियों पर भी एक्शन लिया गया. साथ ही वाहन मालिकों से जुर्माना भी लिया गया.

Ranchi traffic police action on vehicles with name plates
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:53 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस ने अब वाहनों में अनाधिकृत रूप से बोर्ड लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को इसे लेकर एक बड़ा अभियान चलाया गया. जिसमें ना सिर्फ अनाधिकृत रूप से बोर्ड लगाने वालों पर जुर्माना लगाया गया बल्कि उनके बोर्ड को भी जब्त कर लिया गया.

दिन भर चला अभियानः रांची ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा के आदेश पर अवैध रूप से वाहनों पर बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ शुक्रवार से अभियान शुरूआत की गई. पहले दिन राजधानी के विभिन्न इलाकों में चलाए गए अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम ने 13 वाहनों को पकड़ा. इस दौरान सभी वाहनों में लगे बोर्ड को जब्त किया गया साथ ही जुर्माना भी वसूला गया.

मुखिया से लेकर सरकारी वाहनों से भी उतारे गए बोर्डः ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान के दौरान मुखिया से लेकर झारखंड और बिहार सरकार की गाड़ियों से बोर्ड हटाए गए. साथ ही पुलिस की टीम ने सभी पर जुर्माना भी लगाया. आईपीएस हारिश बिना जमा के ट्रैफिक एसपी के पद पर अपना प्रभार संभालने के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था और नियमों को दुरुस्त करने को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है. ट्रैफिक एसपी ने पूरे शहर में यह अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसी क्रम में कचहरी चौक और मेन रोड इलाके में स्वास्थ्य विभाग, नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति, वल्ड ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल के अध्यक्ष के अलावा अन्य लोगों के वाहनों से बोर्ड उतारा गया. पुलिस की टीम ने चालकों को हिदायत दी है कि अगर वह दोबारा बोर्ड लगाकर चलते हैं तो उनके वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि यह अभियान शहरभर में लगातार चलाया जाएगा.

रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस ने अब वाहनों में अनाधिकृत रूप से बोर्ड लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को इसे लेकर एक बड़ा अभियान चलाया गया. जिसमें ना सिर्फ अनाधिकृत रूप से बोर्ड लगाने वालों पर जुर्माना लगाया गया बल्कि उनके बोर्ड को भी जब्त कर लिया गया.

दिन भर चला अभियानः रांची ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा के आदेश पर अवैध रूप से वाहनों पर बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ शुक्रवार से अभियान शुरूआत की गई. पहले दिन राजधानी के विभिन्न इलाकों में चलाए गए अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम ने 13 वाहनों को पकड़ा. इस दौरान सभी वाहनों में लगे बोर्ड को जब्त किया गया साथ ही जुर्माना भी वसूला गया.

मुखिया से लेकर सरकारी वाहनों से भी उतारे गए बोर्डः ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान के दौरान मुखिया से लेकर झारखंड और बिहार सरकार की गाड़ियों से बोर्ड हटाए गए. साथ ही पुलिस की टीम ने सभी पर जुर्माना भी लगाया. आईपीएस हारिश बिना जमा के ट्रैफिक एसपी के पद पर अपना प्रभार संभालने के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था और नियमों को दुरुस्त करने को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है. ट्रैफिक एसपी ने पूरे शहर में यह अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसी क्रम में कचहरी चौक और मेन रोड इलाके में स्वास्थ्य विभाग, नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति, वल्ड ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल के अध्यक्ष के अलावा अन्य लोगों के वाहनों से बोर्ड उतारा गया. पुलिस की टीम ने चालकों को हिदायत दी है कि अगर वह दोबारा बोर्ड लगाकर चलते हैं तो उनके वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि यह अभियान शहरभर में लगातार चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.