रांचीः राजधानी रांची की पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की तैयारियों में जुट गई है. शुक्रवार को रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची जिले के तमाम डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही बैठक के दौरान लगातार हो रही मंदिरों में चोरी रोकने और संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया.
लोकसभा चुनाव मुख्य एजेंडाः रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को हुई पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग का मुख्य एजेंडा लोकसभा चुनाव रहा. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट तैयार कर तुरंत एसएसपी कार्यालय में जमा करें. लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजधानी रांची के वैसे इलाके जो नक्सल प्रभावित हैं, वहां कैसी समस्याएं आ सकती हैं, कहां-कहां चेकपोस्ट बनाना है इन सभी की रिपोर्ट थाना प्रभारियों से मांगी गई है. रांची के सीनियर एसपी ने बताया कि चुकी वर्तमान समय में जितने भी थाना प्रभारी राजधानी में कार्यरत हैं सभी का इस महीने के अंत तक दूसरे जिलों में तबादला हो जाएगा. जो नए थाना प्रभारी आएंगे उनके लिए पूर्व से बनी रिपोर्ट सहायक सिद्ध होगी.
चोरी पर ब्रेक लगाएं, संगठित आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसेंः एसपी की मीटिंग के दौरान लोकसभा चुनाव के बाद सबसे मुख्य एजेंडा चोरी की वारदात पर रोकथाम था. खासकर राजधानी रांची में लगातार चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं, ऐसी घटनाओं पर हर हाल में थाना प्रभारियों को रोक लगाने की हिदायत दी गई है. मीटिंग के दौरान पूर्व से जारी किए गए निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में जितने भी मंदिर हैं, उन सब का खाका तैयार कर लाए थे, ताकि मंदिरों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक उपाय किए जा सकें. वही मीटिंग का एक प्रमुख एजेंडा राजधानी रांची में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह भी थे. अपराधियों के द्वारा लगातार कोयला कारोबारियों और दूसरे तरह के व्यवसाय करने वाले लोगों को धमकी दी जा रही है और उन पर हमले हो रहे हैं. एसएसपी ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया कि वह संगठित आपराधिक गिरोह पर हर हाल में नकेल कसें. उनका डोजियर बनाकर उन पर गंभीर कार्रवाई करें.
22 जनवरी को लेकर अलर्ट रहने का निर्देशः वहीं दूसरी तरफ 22 जनवरी को लेकर भी राजधानी पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाई जाए इस पर पुलिस को नजर रखने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें-
प्रतिबिंब एप का कमाल, रांची में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
रांची के एक और मंदिर में हुई चोरी, लोगों में खासा आक्रोश, छानबीन में जुटी पुलिस
बढ़ते रंगदारी मामलों के लिए पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान, रांची में एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड का गठन