ETV Bharat / state

झारखंड की जानी-मानी अभिनेत्री ईशा आलिया की हावड़ा में हत्या, फिल्म के कॉस्ट्यूम लेने गई थी कोलकाता - ईशा आलिया की हावड़ा में हत्या

झारखंड की जानी-मानी नागपुरी अभिनेत्री ईशा आलिया की कोलकाता में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई (Ranchi singer Isha Alia murdered in Kolkata ). वह अपने पति और बच्चे के साथ कोलकाता गई थी, जहां लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी.

Ranchi singer Isha Alia murdered in Kolkata
ईशा आलिया, नागपुरी
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 6:49 PM IST

ईशा के अपार्टमेंट में परिजनों से जानकारी लेते संवाददाता प्रशांत कुमार

रांची: राजधानी रांची के बरियातू इलाके में रहने वाली नागपुरी सिंगर और मॉडल ईशा आलिया की कोलकाता में हत्या कर दी गई है (Ranchi singer Isha Alia murdered in Kolkata ). आलिया अपने पति और 3 साल की बच्ची के साथ फिल्मों के नए कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए कोलकाता जा रही थी. कोलकाता पहुंचने के बाद ही कुछ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उन्हें गोली मार दी गई. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान आलिया की मौत हो गई. फिलहाल कोलकाता पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Murder in Ramgarh: बेटे और पत्नी ने मिलकर की शख्स की हत्या, ऐसे खुला राज

बता दें कि यह सनसनीखेज घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे हावड़ा के बगनान इलाके में महिषरेखा पुल के पास हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईशा के पति प्रकाश कुमार ने बागनान में महिषरेखा पुल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ कार रोकी और शौच करने के लिए निकल गया. वहां अचानक अपराधियों ने दंपती पर हमला कर दिया आरोप है कि बच्ची के सामने कार में मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

हजारीबाग की रहने वाली है आलिया: अभिनेत्री आलिया पिछले 10 सालों से नागपुरी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही थी. इसके अलावा उनके कई एल्बम नागपुरी भाषा में काफी हिट हुए थे. वैसे तो आलिया झारखंड के हजारीबाग जिले की रहने वाली थी, लेकिन वह फिलहाल रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल स्थित तारामनी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रहा करती थी.

ईटीवी भारत की टीम पहुंची ईशा के अपार्टमेंट: ईटीवी भारत की टीम मामले की जानकारी के लिए जब मां तारामनी अपार्टमेंट पहुंची तो वहां आलिया के भतीजे मुन्ना से मुलाकात हुई. बातचीत के क्रम में मुन्ना ने बताया कि उनकी मौसी को एक किसी नए फिल्म का ऑफर मिला था, जिसके निर्माता और प्रोड्यूसर कोलकाता के रहने वाले थे. फिल्म से जुड़े कॉस्टयूम खरीदने के लिए ही वह अपने पति प्रकाश अलबेला और अपनी 3 साल की बच्ची के साथ अपने ही कार से मंगलवार की रात कोलकाता गई थी. मुन्ना ने बताया कि बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे फोन पर उन्हें जानकारी मिली कि लूटपाट के क्रम में हावड़ा के पास कुछ अपराधियों ने आलिया को गोली मार दी है. मुन्ना ने बताया कि उनकी मौसी और उनके पति अपने बच्चे के साथ कोलकाता पहुंचने ही वाले थे. इसी दौरान बच्ची को फ्रेश करवाने के लिए वे लोग कार से बाहर निकले थे. तभी लूटपाट की कोशिश की गई और विरोध करने पर उनकी मौसी को अपराधियों ने गोली मार दी.

पति से हुई है पूछताछ: जानकारी के अनुसार आलिया के पति प्रकाश अलबेला से भी कोलकाता पुलिस ने पूछताछ की है. कुछ देर के लिए उन्हें हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन बाद में थाने से छोड़ दिया गया. हालांकि, आलिया के परिजनों ने किसी साजिश की आशंका नहीं जताई है, लेकिन फिर भी वे चाहते हैं कि पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच हो ताकि अगर इसमें किसी तरह की साजिश रची गई हो तो उसका खुलासा हो सके.

हावड़ा में मारी गई गोली: कोलकाता से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब छह बजे हावड़ा के बगनान इलाके में महिषरेखा पुल के पास आलिया को गोली मारी गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईशा के पति प्रकाश कुमार ने बागनान में महिषरेखा पुल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ कार रोकी और शौच करने के लिए निकल गया. वहां अचानक अपराधियों ने दंपति पर हमला कर दिया. आरोप है कि बच्ची के सामने कार में मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को दिए बयान में प्रकाश ने बताया कि उन्होंने महिषरेखा पुल के पास कार रोकी वह नहाने के लिए कार से उतरे इसी दौरान तीन बदमाश लूट करने पहुंचे. फिर ईशा ने टोका उसके बाद बदमाशों ने करीब से ईशा पर फायरिंग कर दी. ईशा के पिछले कान में गोली मारी गई, जिससे वह मौके पर ही मर गयी. जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.

ईशा के अपार्टमेंट में परिजनों से जानकारी लेते संवाददाता प्रशांत कुमार

रांची: राजधानी रांची के बरियातू इलाके में रहने वाली नागपुरी सिंगर और मॉडल ईशा आलिया की कोलकाता में हत्या कर दी गई है (Ranchi singer Isha Alia murdered in Kolkata ). आलिया अपने पति और 3 साल की बच्ची के साथ फिल्मों के नए कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए कोलकाता जा रही थी. कोलकाता पहुंचने के बाद ही कुछ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उन्हें गोली मार दी गई. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान आलिया की मौत हो गई. फिलहाल कोलकाता पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Murder in Ramgarh: बेटे और पत्नी ने मिलकर की शख्स की हत्या, ऐसे खुला राज

बता दें कि यह सनसनीखेज घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे हावड़ा के बगनान इलाके में महिषरेखा पुल के पास हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईशा के पति प्रकाश कुमार ने बागनान में महिषरेखा पुल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ कार रोकी और शौच करने के लिए निकल गया. वहां अचानक अपराधियों ने दंपती पर हमला कर दिया आरोप है कि बच्ची के सामने कार में मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

हजारीबाग की रहने वाली है आलिया: अभिनेत्री आलिया पिछले 10 सालों से नागपुरी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही थी. इसके अलावा उनके कई एल्बम नागपुरी भाषा में काफी हिट हुए थे. वैसे तो आलिया झारखंड के हजारीबाग जिले की रहने वाली थी, लेकिन वह फिलहाल रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल स्थित तारामनी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रहा करती थी.

ईटीवी भारत की टीम पहुंची ईशा के अपार्टमेंट: ईटीवी भारत की टीम मामले की जानकारी के लिए जब मां तारामनी अपार्टमेंट पहुंची तो वहां आलिया के भतीजे मुन्ना से मुलाकात हुई. बातचीत के क्रम में मुन्ना ने बताया कि उनकी मौसी को एक किसी नए फिल्म का ऑफर मिला था, जिसके निर्माता और प्रोड्यूसर कोलकाता के रहने वाले थे. फिल्म से जुड़े कॉस्टयूम खरीदने के लिए ही वह अपने पति प्रकाश अलबेला और अपनी 3 साल की बच्ची के साथ अपने ही कार से मंगलवार की रात कोलकाता गई थी. मुन्ना ने बताया कि बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे फोन पर उन्हें जानकारी मिली कि लूटपाट के क्रम में हावड़ा के पास कुछ अपराधियों ने आलिया को गोली मार दी है. मुन्ना ने बताया कि उनकी मौसी और उनके पति अपने बच्चे के साथ कोलकाता पहुंचने ही वाले थे. इसी दौरान बच्ची को फ्रेश करवाने के लिए वे लोग कार से बाहर निकले थे. तभी लूटपाट की कोशिश की गई और विरोध करने पर उनकी मौसी को अपराधियों ने गोली मार दी.

पति से हुई है पूछताछ: जानकारी के अनुसार आलिया के पति प्रकाश अलबेला से भी कोलकाता पुलिस ने पूछताछ की है. कुछ देर के लिए उन्हें हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन बाद में थाने से छोड़ दिया गया. हालांकि, आलिया के परिजनों ने किसी साजिश की आशंका नहीं जताई है, लेकिन फिर भी वे चाहते हैं कि पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच हो ताकि अगर इसमें किसी तरह की साजिश रची गई हो तो उसका खुलासा हो सके.

हावड़ा में मारी गई गोली: कोलकाता से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब छह बजे हावड़ा के बगनान इलाके में महिषरेखा पुल के पास आलिया को गोली मारी गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईशा के पति प्रकाश कुमार ने बागनान में महिषरेखा पुल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ कार रोकी और शौच करने के लिए निकल गया. वहां अचानक अपराधियों ने दंपति पर हमला कर दिया. आरोप है कि बच्ची के सामने कार में मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को दिए बयान में प्रकाश ने बताया कि उन्होंने महिषरेखा पुल के पास कार रोकी वह नहाने के लिए कार से उतरे इसी दौरान तीन बदमाश लूट करने पहुंचे. फिर ईशा ने टोका उसके बाद बदमाशों ने करीब से ईशा पर फायरिंग कर दी. ईशा के पिछले कान में गोली मारी गई, जिससे वह मौके पर ही मर गयी. जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.

Last Updated : Dec 28, 2022, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.