रांची: झारखंड हाई कोर्ट में 500 बेड के रांची सदर अस्पताल को ऑपरेशनल करने को लेकर दायर अवमानना याचिका पर 6 अप्रैल को सुनवाई होगी. इस मामले में मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव ऑनलाइन कोर्ट में हाजिर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना के कितने मरीज वेंटिलेटर, ICU और ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, पढ़ें रिपोर्ट
पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने मुख्य सचिव से पूछा था कि, सदर अस्पताल में 300 बेड को चालू करने में देरी हो रही है. इसे चालू करने में इतनी देरी क्यों हो रही है? उसी दौरान सरकार की ओर से कहा गया था कि, रांची सदर अस्पताल के 200 बेड को सभी सुविधाओं के साथ जुलाई 2017 के अंत तक चालू कर दिया जाएगा. बाकी 300 बेड को सभी सुविधाओं के साथ दिसंबर 2018 के अंत तक ऑपरेशनल बनाया जाएगा, लेकिन अभी मात्र 200 बेड को ही ऑपरेशनल किया गया है. इसके बाद प्रार्थी ज्योति शर्मा ने रांची सदर अस्पताल में 300 बेड चालू नहीं होने पर हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है.