रांची: होली के मौके पर एक दिन की छुट्टी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रिम्स के चिकित्सकों को दी गई है. रिम्स अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन बताते हैं 8 मार्च को होली का अवकाश है. इस दिन ओपीडी सेवा बंद रहेगी. हालांकि इमरजेंसी सेवा में डॉक्टरों की विशेष तैनाती की गई है. वरिष्ठ चिकित्सक भी होली के दौरान शहर में मौजूद रहेंगे. होली में ड्रंकन ड्राइव और एक्सीडेंटल केस अत्यधिक आते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय होती है जब मरीजों की संख्या ज्यादा हो जाती है. और बेड कम पड़ जाते हैं. ऐसे राजधानी के सदर अस्पताल में भी 8 मार्च को सिर्फ ओपीडी सेवा बंद रहेगी. लेकिन इमरजेंसी सेवा सदर अस्पताल एवं जिले के सभी सीएचसी पीएचसी में चलती रहेगी.
ईएनटी और नेत्र विभाग की सेवा भी रहेगी बहालः जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन बताते हैं कि होली को देखते हुए ईएनटी (कान, नाक एवं गले) और नेत्र विभाग के डॉक्टरों को शहर से बाहर जाने के लिए नहीं कहा गया है. डॉ राजीव ने बताया कि अमूमन देखा जाता है कि होली के दिन रंगों की वजह से लोगों की आंख और कान में ज्यादा शिकायत आती है. इसलिए इन दोनों विभागों को विशेष रूप से दिशा निर्देश देकर डॉक्टरों को तैनात रहने के लिए कहा गया है. जो लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते है, उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है. होली के हुड़दंग और मस्ती में खलल न पड़े, इसलिए सेफ और सुरक्षित होली जरूरी है.