ETV Bharat / state

Ranchi News: होली में रिम्स की ओपीडी रहेगी बंद, लेकिन आपातकालीन सुविधा का मिलता रहेगा लाभ - झारखंड समाचार

होली के दौरान रिम्स और सदर अस्पताल में ओपीडी सुविधा बंद रहेगी. इस कारण लोगों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. हालांकि इमरजेंसी सुविधा का लाभ लोगों को मिलता रहेगा.

Ranchi Rims in Holi
रांची के रिम्स में ओपीडी रहेगी बंद
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 4:48 PM IST

रांची: होली के मौके पर एक दिन की छुट्टी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रिम्स के चिकित्सकों को दी गई है. रिम्स अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन बताते हैं 8 मार्च को होली का अवकाश है. इस दिन ओपीडी सेवा बंद रहेगी. हालांकि इमरजेंसी सेवा में डॉक्टरों की विशेष तैनाती की गई है. वरिष्ठ चिकित्सक भी होली के दौरान शहर में मौजूद रहेंगे. होली में ड्रंकन ड्राइव और एक्सीडेंटल केस अत्यधिक आते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय होती है जब मरीजों की संख्या ज्यादा हो जाती है. और बेड कम पड़ जाते हैं. ऐसे राजधानी के सदर अस्पताल में भी 8 मार्च को सिर्फ ओपीडी सेवा बंद रहेगी. लेकिन इमरजेंसी सेवा सदर अस्पताल एवं जिले के सभी सीएचसी पीएचसी में चलती रहेगी.

यह भी पढ़ेंः Guideline for Holi 2023: होली पर भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन

ईएनटी और नेत्र विभाग की सेवा भी रहेगी बहालः जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन बताते हैं कि होली को देखते हुए ईएनटी (कान, नाक एवं गले) और नेत्र विभाग के डॉक्टरों को शहर से बाहर जाने के लिए नहीं कहा गया है. डॉ राजीव ने बताया कि अमूमन देखा जाता है कि होली के दिन रंगों की वजह से लोगों की आंख और कान में ज्यादा शिकायत आती है. इसलिए इन दोनों विभागों को विशेष रूप से दिशा निर्देश देकर डॉक्टरों को तैनात रहने के लिए कहा गया है. जो लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते है, उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है. होली के हुड़दंग और मस्ती में खलल न पड़े, इसलिए सेफ और सुरक्षित होली जरूरी है.

रांची: होली के मौके पर एक दिन की छुट्टी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रिम्स के चिकित्सकों को दी गई है. रिम्स अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन बताते हैं 8 मार्च को होली का अवकाश है. इस दिन ओपीडी सेवा बंद रहेगी. हालांकि इमरजेंसी सेवा में डॉक्टरों की विशेष तैनाती की गई है. वरिष्ठ चिकित्सक भी होली के दौरान शहर में मौजूद रहेंगे. होली में ड्रंकन ड्राइव और एक्सीडेंटल केस अत्यधिक आते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय होती है जब मरीजों की संख्या ज्यादा हो जाती है. और बेड कम पड़ जाते हैं. ऐसे राजधानी के सदर अस्पताल में भी 8 मार्च को सिर्फ ओपीडी सेवा बंद रहेगी. लेकिन इमरजेंसी सेवा सदर अस्पताल एवं जिले के सभी सीएचसी पीएचसी में चलती रहेगी.

यह भी पढ़ेंः Guideline for Holi 2023: होली पर भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन

ईएनटी और नेत्र विभाग की सेवा भी रहेगी बहालः जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन बताते हैं कि होली को देखते हुए ईएनटी (कान, नाक एवं गले) और नेत्र विभाग के डॉक्टरों को शहर से बाहर जाने के लिए नहीं कहा गया है. डॉ राजीव ने बताया कि अमूमन देखा जाता है कि होली के दिन रंगों की वजह से लोगों की आंख और कान में ज्यादा शिकायत आती है. इसलिए इन दोनों विभागों को विशेष रूप से दिशा निर्देश देकर डॉक्टरों को तैनात रहने के लिए कहा गया है. जो लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते है, उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है. होली के हुड़दंग और मस्ती में खलल न पड़े, इसलिए सेफ और सुरक्षित होली जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.