रांची: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की 10 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव 16 जून को होगा. रांची के उपायुक्त ने इस चुनाव के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजलता को निर्वाची पदाधिकारी बनाया है. वर्ष 2023-26 तक के कार्यकाल के लिए होने वाली नई कार्यकारिणी के लिए कुल 20 उम्मीदवार में से 10 उम्मीदवारों का चुनाव रांची इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के करीब 18सौ सदस्य वोट के माध्यम से करेंगे.
इसे भी पढ़ें- दूसरों को मरहम लगाने वाला खुद के दर्द से कराह रहा, जानिए कैसे हो गया रेड क्रॉस सोसाइटी का यह हाल
रांची इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की नई कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. इसमें टीम परिवर्तन के उम्मीदवारों का नाम इस प्रकार हैं. अतुल गेरा, सुरेश चंद्र बोथरा, भाई गोकुल चंद, विकास कुमार सिंह, सुरेश चंद्र अग्रवाल, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. वीके जैन, डॉ. अंशु साहू, राघव जालान शामिल हैं. इसके अलावा टीम परिवर्तन की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी चुनाव के लिए घोषणा पत्र भी जारी किया.
- स्टेट ऑफ आर्ट ब्लड बैंक की स्थापना, जिसमें निःशुल्क रक्त उपलब्ध होगा.
- पारदर्शी और जिम्मेदार प्रबंधन.
- सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं और शिक्षा को बढ़ावा देना.
- रेड क्रॉस की वर्किंग कमेटी में कम से कम 02 महिलाओं को जगह दी जाएगी.
- रेड क्रॉस के सदस्यों को समाज सेवा के लिए मोटिवेट करना.
- प्राकृतिक आपदा से आपात काल में निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनायी जाएगी.
- निःशुल्क मोबाइल वातानुकूलित शव वाहन और अंतिम यात्रा वाहन की व्यवस्था करना.
- रांची रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में पीएम जनऔषधि केंद्र की स्थापना.
- रेड क्रॉस भवन में एलोपैथी, आयुर्वेदिक और होमियोपैथी के ओपीडी की स्थापना.
- मेडिकल इमरजेंसी के लिए नेशनल टीम ऑफ IRCS की स्थापना करना.
- फर्स्ट एड एंड डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए वोकेशनल कोर्स शुरू करना.
- रिक्रिएशन एंड एक्टिविटी सेंटर की स्थापना.
रांची रेड क्रॉस सोसाइटी की पिछली कार्यकारिणी काफी विवादों में रहा. वित्तीय अनियमितता के मामले को लेकर तत्कालीन राज्यपाल ने कई सदस्यों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराने के आदेश दे दिए थे. लेकिन उससे पहले चार सदस्यों ने इस्तीफा भी दे दिया था.