ETV Bharat / state

Agnipath scheme protest: रांची और धनबाद रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) का सबसे ज्यादा असर रेलवे पर हो रहा है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. विरोध को लेकर आज, शनिवार को रांची और धनबाद रेल मंडल की शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. यहां रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखें.

Ranchi Railway Division Trains cancelled
Ranchi Railway Division Trains cancelled
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 11:21 AM IST

रांची: देश के कई क्षेत्रों में अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) का विरोध हो रहा है. देश भर में लगातार आंदोलन चल रहा है और इस आंदोलन का सबसे व्यापक असर रेल परिचालन पर पड़ा (Agnipath scheme protest effect on Railway) है. उपद्रवी रेलवे की संपत्तियों को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं. आंदोलन के कारण ट्रेनें लेट हो रही है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई है. रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली ट्रेनों पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. बीते शुक्रवार को भी विरोध के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ था. वहीं आज, शनिवार को भी रांची रेल मंडल की शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रांची के अलावा धनबाद रेल मंडल की भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों की सूची जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें: Agnipath scheme protest: केंद्र की योजना के विरोध में पूर्व मध्य जोन में ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित, यात्रियों के लिए रेलवे ने उठाए ये कदम

पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे पर अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ये ट्रेनें आज रद्द रहेंगी:

  1. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
  2. ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से रद्द
  3. ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रांची से रद्द
  4. ट्रेन संख्या 12826 आनंदविहार-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन आनंदविहार से रद्द
  5. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से रद्द
  6. ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से रद्द
  7. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन इस्लामपुर से रद्द
  8. ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रद्द
  9. ट्रेन संख्या 18621 पटना- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ, पटना से रद्द

धनबाद रेल मंडल से परिचालित ये ट्रेनें आज रद्द रहेंगी:

  1. ट्रेन संख्या 22388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
  2. ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जन शताब्दी
  3. ट्रेन संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर
  4. ट्रेन संख्या 03364 डिहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर
  5. ट्रेन संख्या 13306 डिहरी आन सोन- धनबाद पैसेंजर
  6. ट्रेन संख्या 03342 डिहरी आन सोन- बरकाकाना पैसेंजर
  7. ट्रेन संख्या 03312 डिहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर
  8. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस
  9. ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी
  10. ट्रेन संख्या 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड
  11. ट्रेन संख्या 13554 वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर
  12. ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस
  13. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस
  14. ट्रेन संख्या 12020 राँची-हावड़ा शताब्दी
  15. ट्रेन संख्या 03311 बरवाडीह-डिहरी आन सोन पैसेंजर
  16. ट्रेन संख्या 03363 बरवाडीह-डिहरी आन सोन पैसेंजर
  17. ट्रेन संख्या 13545 आसनसोल-गया एक्सप्रेस
  18. ट्रेन संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस

रांची: देश के कई क्षेत्रों में अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) का विरोध हो रहा है. देश भर में लगातार आंदोलन चल रहा है और इस आंदोलन का सबसे व्यापक असर रेल परिचालन पर पड़ा (Agnipath scheme protest effect on Railway) है. उपद्रवी रेलवे की संपत्तियों को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं. आंदोलन के कारण ट्रेनें लेट हो रही है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई है. रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली ट्रेनों पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. बीते शुक्रवार को भी विरोध के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ था. वहीं आज, शनिवार को भी रांची रेल मंडल की शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रांची के अलावा धनबाद रेल मंडल की भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों की सूची जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें: Agnipath scheme protest: केंद्र की योजना के विरोध में पूर्व मध्य जोन में ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित, यात्रियों के लिए रेलवे ने उठाए ये कदम

पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे पर अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ये ट्रेनें आज रद्द रहेंगी:

  1. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
  2. ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से रद्द
  3. ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रांची से रद्द
  4. ट्रेन संख्या 12826 आनंदविहार-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन आनंदविहार से रद्द
  5. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से रद्द
  6. ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से रद्द
  7. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन इस्लामपुर से रद्द
  8. ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रद्द
  9. ट्रेन संख्या 18621 पटना- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ, पटना से रद्द

धनबाद रेल मंडल से परिचालित ये ट्रेनें आज रद्द रहेंगी:

  1. ट्रेन संख्या 22388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
  2. ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जन शताब्दी
  3. ट्रेन संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर
  4. ट्रेन संख्या 03364 डिहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर
  5. ट्रेन संख्या 13306 डिहरी आन सोन- धनबाद पैसेंजर
  6. ट्रेन संख्या 03342 डिहरी आन सोन- बरकाकाना पैसेंजर
  7. ट्रेन संख्या 03312 डिहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर
  8. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस
  9. ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी
  10. ट्रेन संख्या 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड
  11. ट्रेन संख्या 13554 वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर
  12. ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस
  13. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस
  14. ट्रेन संख्या 12020 राँची-हावड़ा शताब्दी
  15. ट्रेन संख्या 03311 बरवाडीह-डिहरी आन सोन पैसेंजर
  16. ट्रेन संख्या 03363 बरवाडीह-डिहरी आन सोन पैसेंजर
  17. ट्रेन संख्या 13545 आसनसोल-गया एक्सप्रेस
  18. ट्रेन संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस
Last Updated : Jun 18, 2022, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.