रांची: रेल परिचालन की गतिविधि शुरू हो गई है. दुर्गा पूजा से पहले रेलवे की तैयारी है कि कुछ हद तक रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सके. इसे लेकर रांची रेल मंडल के एडीआरएम अजीत कुमार यादव ने राज्य सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को ट्रेनों से संबंधित एक प्रस्ताव भेजा है और इस प्रस्ताव में पूरी लिस्ट भी है.
ट्रेनों की सूची
टाटानगर यशवंतपुर एक्सप्रेस, टाटानगर अमृतसर, रांची अजमेर शरीफ, हटिया बेंगलुरु कैंट, हटिया यशवंतपुर, रांची लोकमान्य तिलक, टाटानगर यशवंतपुर, हटिया पुणे हटिया, लोकमान्य तिलक, हावड़ा शालीमार, भुज हावड़ा, श्रीनगर हटिया पूर्णिय कोर्ट, हटिया एर्नाकुलम, हटिया पटना, हटिया आनंद विहार, टाटानगर दानापुर, रांची नई दिल्ली, हावड़ा टिटलागढ़, हावड़ा संबलपुर, रांची मडवाडी, रांची भागलपुर, रांची जयनगर, हटिया हावड़ा, टाटानगर हावड़ा जैसे ट्रेनें शामिल है. हालांकि अब तक इस दिशा में झारखंड सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं ली गई है. झारखंड सरकार की ओर से जैसे ही इजाजत मिलेगी. ट्रेनों की परिचालन शुरू की जा सकती है.