ETV Bharat / state

ट्रेनों के परिचालन को लेकर रांची रेल मंडल ने ट्रांसपोर्ट विभाग को भेजा प्रस्ताव, तकनीकी तैयारी शुरू

कोरोना काल में सभी ट्रेनों का परिचालन बंद था, लेकिन अब धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है. रांची रेल डिवीजन में भी रेलों के परिचालन के लिए एडीआरएम अजीत कुमार यादव ने राज्य सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कई ट्रेनों को चलाने की अनुमति मांगी गई है. झारखंड सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है.

ranchi-railway-division-sent-proposal-to-transport-department-for-train-operations
ट्रेन परिचालन की अनुमति
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:59 PM IST

रांची: रेल परिचालन की गतिविधि शुरू हो गई है. दुर्गा पूजा से पहले रेलवे की तैयारी है कि कुछ हद तक रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सके. इसे लेकर रांची रेल मंडल के एडीआरएम अजीत कुमार यादव ने राज्य सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को ट्रेनों से संबंधित एक प्रस्ताव भेजा है और इस प्रस्ताव में पूरी लिस्ट भी है.

ranchi-railway-division-sent-proposal-to-transport-department-for-train-operations
ट्रेनों की लिस्ट
कोरोना काल में लगातार रेल परिचालन को लेकर यात्रियों की ओर से मांग की जा रही है. विभिन्न डिवीजन में रेल परिचालन धीरे-धीरे शुरू की जा रही है. रांची रेल मंडल के ओर से भी झारखंड सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग के सेक्रेटरी को एक प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव में झारखंड से चलने वाले ट्रेनों की सूची भेजी गई है. दो चरण में ट्रेनों के संचालन करने की अनुमति मांगी गई है. झारखंड सरकार के ओर से हरी झंडी मिलने के बाद रेल परिचालन शुरू की जाएगी.
ranchi-railway-division-sent-proposal-to-transport-department-for-train-operations
एडीआरएम का प्रस्ताव
इसे भी पढ़ें: खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, CBI-ACB करेगी जांच


ट्रेनों की सूची
टाटानगर यशवंतपुर एक्सप्रेस, टाटानगर अमृतसर, रांची अजमेर शरीफ, हटिया बेंगलुरु कैंट, हटिया यशवंतपुर, रांची लोकमान्य तिलक, टाटानगर यशवंतपुर, हटिया पुणे हटिया, लोकमान्य तिलक, हावड़ा शालीमार, भुज हावड़ा, श्रीनगर हटिया पूर्णिय कोर्ट, हटिया एर्नाकुलम, हटिया पटना, हटिया आनंद विहार, टाटानगर दानापुर, रांची नई दिल्ली, हावड़ा टिटलागढ़, हावड़ा संबलपुर, रांची मडवाडी, रांची भागलपुर, रांची जयनगर, हटिया हावड़ा, टाटानगर हावड़ा जैसे ट्रेनें शामिल है. हालांकि अब तक इस दिशा में झारखंड सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं ली गई है. झारखंड सरकार की ओर से जैसे ही इजाजत मिलेगी. ट्रेनों की परिचालन शुरू की जा सकती है.

रांची: रेल परिचालन की गतिविधि शुरू हो गई है. दुर्गा पूजा से पहले रेलवे की तैयारी है कि कुछ हद तक रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सके. इसे लेकर रांची रेल मंडल के एडीआरएम अजीत कुमार यादव ने राज्य सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को ट्रेनों से संबंधित एक प्रस्ताव भेजा है और इस प्रस्ताव में पूरी लिस्ट भी है.

ranchi-railway-division-sent-proposal-to-transport-department-for-train-operations
ट्रेनों की लिस्ट
कोरोना काल में लगातार रेल परिचालन को लेकर यात्रियों की ओर से मांग की जा रही है. विभिन्न डिवीजन में रेल परिचालन धीरे-धीरे शुरू की जा रही है. रांची रेल मंडल के ओर से भी झारखंड सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग के सेक्रेटरी को एक प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव में झारखंड से चलने वाले ट्रेनों की सूची भेजी गई है. दो चरण में ट्रेनों के संचालन करने की अनुमति मांगी गई है. झारखंड सरकार के ओर से हरी झंडी मिलने के बाद रेल परिचालन शुरू की जाएगी.
ranchi-railway-division-sent-proposal-to-transport-department-for-train-operations
एडीआरएम का प्रस्ताव
इसे भी पढ़ें: खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, CBI-ACB करेगी जांच


ट्रेनों की सूची
टाटानगर यशवंतपुर एक्सप्रेस, टाटानगर अमृतसर, रांची अजमेर शरीफ, हटिया बेंगलुरु कैंट, हटिया यशवंतपुर, रांची लोकमान्य तिलक, टाटानगर यशवंतपुर, हटिया पुणे हटिया, लोकमान्य तिलक, हावड़ा शालीमार, भुज हावड़ा, श्रीनगर हटिया पूर्णिय कोर्ट, हटिया एर्नाकुलम, हटिया पटना, हटिया आनंद विहार, टाटानगर दानापुर, रांची नई दिल्ली, हावड़ा टिटलागढ़, हावड़ा संबलपुर, रांची मडवाडी, रांची भागलपुर, रांची जयनगर, हटिया हावड़ा, टाटानगर हावड़ा जैसे ट्रेनें शामिल है. हालांकि अब तक इस दिशा में झारखंड सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं ली गई है. झारखंड सरकार की ओर से जैसे ही इजाजत मिलेगी. ट्रेनों की परिचालन शुरू की जा सकती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.