रांची: सोमवार को रेल मंडल को सही सूचना और जानकारी नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा है. मधुपुर रेलखंड स्टेशन के पास मालगाड़ी का डब्बा बेपटरी हो गया था. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के अधिकारियों को सही समय पर नहीं मिल पाई.
यह भी पढ़ें- हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल, कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित
क्या है मामला
रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय 9 बज कर 10 मिनट पर रवाना कर दिया गया था. ट्रेन 10 बज कर 20 मिनट पर मूरी पहुंची. उसके बाद पता चला कि मधुपुर रेल खंड में मालगाड़ी बेपटरी हो गई है. इस वजह से दुमका ट्रेन को मुरी में घंटों रोक दिया गया. इस कारण रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुईं और इसका खामियाजा दुमका-इंटरसिटी ट्रेन को भी भुगतना पड़ा. रात भर मूरी स्टेशन पर खड़े रहने के बाद सुबह चार बजे ट्रेन को रांची वापस लौटाया गया. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि यात्रियों का पूरा रिफंड रांची रेल मंडल ने कर दिया है.