रांची: हॉकी और झारखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. इंडियन हॉकी महिला टीम में शामिल झारखंड की सलीमा टेटे को रांची रेल मंडल ने टीटीई के पद पर नौकरी दी है. मंगलवार को सलीमा टेटे पदभार ग्रहण करेंगी. साथ ही ऑल इंडिया रेलवे टूर्नामेंट खेलने के लिए रवाना भी हो जाएगी.
ये बी देखें- महापर्व छठः कांके डैम में व्रतियों की सुरक्षा के लिए NDRF की टीम तैनात, चिकित्सा व्यवस्था के भी इंतजाम
गौरतलब है कि सिमडेगा की रहने वाली सलीमा टेटे झारखंड हॉकी टीम के नियमित प्लेयर तो है ही, फिलहाल वह इंडियन हॉकी टीम में भी शामिल हैं. ओलंपिक क्वालीफाई करने के बाद सलीमा टेटे अपने प्रदर्शन से काफी उत्साहित है. सूचना आ रही है कि मंगलवार को सलीमा टेटे पदभार ग्रहण करेगी और ऑल इंडिया रेलवे खेलने के लिए रवाना हो जाएगी. रांची रेल मंडल में ही सलीमा टेटे के साथ खेल रही निक्की प्रधान भी कार्यरत है फिलहाल वो महिला इंडिया हॉकी टीम में शामिल हैं.