रांचीः एक बार फिर रांची रेल मंडल परिचालन में देश का नंबर वन डिवीजन बना है. 99.62 फीसदी ट्रेन समय पर चलाने को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से इस रेल मंडल को नंबर वन घोषित किया है.
ये भी पढ़ें-5 महीने में 1200 किलोमीटर पैदल चलकर धनबाद पहुंचा शख्स, जानें पूरी कहानी
गौरतलब है कि जनवरी माह से लगातार रांची रेल मंडल परिचालन के मामले में नंबर वन पोजीशन पर है. लगातार इस मंडल से चलने वाली ट्रेन समय पर गंतव्य के लिए निकल रही हैं और निर्धारित टाइम टेबल के साथ स्टेशन भी पहुंच रहीं हैं. 99.62 फीसदी ट्रेन इस रेल मंडल की समय पर चली हैं. अजमेर रेल डिवीजन देश में दूसरे नंबर पर है. रांची रेल मंडल के इस उपलब्धि पर रेलवे बोर्ड के साथ-साथ मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने परिचालन विभाग के हेड नीरज कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है और कहा है कि लगातार दो महीने से रांची डिवीजन नंबर एक स्थान पर बरकरार है. यह इस मंडल के कर्मचारियों के लिए उपलब्धि है. साथ ही मंडल के परिचालन विभाग के हेड नीरज कुमार के अथक प्रयास से यह संभव हो सका है.