रांचीः रांची विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम को आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक स्पॉन्सर्ड प्रोजेक्ट मिला है. इसका नाम योग एप्रिसिएशन प्रोग्राम है. यह प्रोजेक्ट 1 अप्रैल 2021 से विश्व योग दिवस 21 जून 2021 तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें- जैक अध्यक्ष पहुंचे RU के रेडियो खांची स्टेशन, परीक्षा को लेकर दीं कई जानकारियां
दिन में पांच से छह बार होगा प्रसारित
प्रोजेक्ट का उद्देश्य सामान्य लोगों में योग के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें कॉमन योग प्रोटोकॉल सिखाना है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेडियो दिन में 8 बार प्रमोशन प्रोमो प्रसारित करेगा और 'करो योग रहो निरोग' जैसे कार्यक्रम को और विस्तारित कर दिन में 5 से 6 बार प्रसारित करेगा.
जिसमें सामान्य लोग कैसे इस प्रोजेक्ट में भाग ले सकते हैं, उसकी विधियों को प्रसारित किया जाएगा. जानकारी के लिए इसके अंतर्गत 4 शॉर्ट टर्म कोर्से जोकि आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अनुमोदित हैं, इनमें कोई भी भाग ले सकता हैं. यह ऑनलाइन कोर्स है और इसके लिए आयुष मंत्रालय की वेबसाइट या योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के वेबसाइट www.yogacertificationboard.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके साथ ही साथ रेडियो खांची की ओर से इस कार्य में रिसर्च के महत्व को ध्यान में रखते हुए लोगों से आंकड़ों का भी संग्रहण करेगा. इस प्रोजेक्ट की देखरेख सिमका, नई दिल्ली संस्थान की ओर से की जा रही है.
इससे पहले भी मिल चुके हैं 5 प्रोजेक्ट
यह रेडियो खांची का छठवां प्रोजेक्ट है और रेडियो खांची की ओर से विगत सभी प्रोजेक्ट का सफलतापूर्वक संपन्न करने के कारण भारत सरकार और अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं की ओर से विश्वास किया जा रहा है. विगत में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार यूनिसेफ नई दिल्ली, कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन नई दिल्ली, स्मार्ट नई दिल्ली की ओर से स्पॉन्सर्ड प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है.
केंद्र सरकार से मिला छठा प्रोजेक्ट
रेडियो खांची की ओर से छठवां प्रोजेक्ट प्राप्त होने पर कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले नैक के लिए रेडियो खांची का रोल महत्वपूर्ण होगा. वह व्यक्तिगत रूप से रेडियो खांची पर ध्यान देती हैं. रेडियो खांची के सॉफ्टवेयर का अपग्रेडेशन का भी काम चल रहा है जल्दी ही रेडियो खांची अपना कोर्स भी प्रारंभ कर देगा.
ये हैं प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए रेडियो खांची के निदेशक आनंद कुमार ठाकुर ने बताया कि पूरे देश में लगभग 60 सामुदायिक रेडियो का चयन इस प्रोजेक्ट के लिए किया गया है. रांची विश्वविद्यालय के पास अपना स्कूल ऑफ योग है, जिसमें विशेषज्ञ शिक्षक है तो उनके की ओर से भी लगातार महत्वपूर्ण विषयों पर पॉडकास्ट का प्रसारण किया जा रहा है. रेडियो खांची पर 'करो योग रहो निरोग' की सीरीज चल रही है तो उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेगा.