रांचीः राजधानी में खुलेआम शराब, सिगरेट के साथ-साथ दूसरे मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवाओं के लिए शुक्रवार की रात आफत बन कर आई. मोरहाबादी मैदान के आसपास के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके में बड़ी कार्रवाई की है . सिटी एसपी के नेतृत्व में एक तरफ जहां अवैध रूप से नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वहीं ड्रंकन ड्राइव और एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दर्जनों लोगों पर फाइन किया गया.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Police News: रडार पर हैं अपराधियों के पुलिस मददगार, किया जा रहा है चिन्हित
पुलिस टीम को देखकर मची भगदड़ः सिटी एसपी, सिटी डीएसपी और लालपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ अचानक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान ठेले और गुमटी के पीछे बैठ कर शराब पीने वालों के बीच भगदड़ मच गई. कई लोग मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सभी बाइक को मौके से जब्त कर लिया. वहीं सड़क पर बाइक लगाकर सिगरेट और दूसरी तरह का नशा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. पूरे अभियान में ट्रैफिक पुलिस भी साथ में थी. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर जुर्माना लगाया गया. साथ ही बिना हेलमेट के पकड़े गए लोगों से भी फाइन वसूला गया.
शराब दुकान के बाहर ही जमी थी महफिलः सिटी एसपी शुभांशु जैन जब मोराबादी मैदान स्थित शराब दुकान की तरफ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शराब दुकान के ठीक सामने जितने भी ठेले लगे हुए थे सब में कई युवक खड़े होकर शराब पी रहे हैं. शराब पी रहे युवकों को पुलिस ने धर दबोचा और मशीन से उनकी जांच करायी. मौके पर मौजूद ट्रैफिक के जवानों ने ऑन द स्पॉट फाइन भी काटा. अभियान के दौरान रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन ने युवाओं को सख्त चेतावनी दी कि अगर दूसरे दिन वह किसी भी तरह के गैरकानूनी कामों में लिप्त मोराबादी मैदान में दिखाई दिए तो अब उन्हें पकड़कर थाने ले जाया जाएगा और गार्जियन को बुलाकर ही उन्हें वहां से छोड़ा जाएगा.
चाय दुकानों, ठेला और झोपड़ीनुमा होटलों की भी हुई जांचः सिटी एसपी, सिटी डीएसपी और लालपुर थाना प्रभारी के द्वारा भारी मात्रा में गुटखा भी जब्त किया गया है. कई चाय दुकानों में भी बड़ी संख्या में सिगरेट और दूसरे मादक पदार्थ बेचे जा रहे थे पुलिस ने उन दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की और उनसे जुर्माना वसूल किया. साथ ही कुछ लोगों के ठेले भी जब्त कर लिए गए. मोराबादी मैदान स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल में भी शराब परोसी जा रही थी. वहां से पुलिस ने पहुंचकर कई शराबियों को हिरासत में लिया है.
पीसीआर और मोरहाबादी टीओपी के जवानों को भी एसपी ने दी चेतावनीः इस संबंध में सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि मोरहाबादी में गस्त लगाने वाले पीसीआर और मोरहाबादी टीओपी के जवानों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर भविष्य में इस तरह से मोरहाबादी मैदान में जमावड़ा लगा तो उन पर भी कार्रवाई होगी. सिटी एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. क्योंकि हर अपराध की जड़ नशा होता है. इसलिए इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.