रांची: फिल्म स्टार परेश रावल के नाम और तस्वीर वाली ट्विटर एकाउंट से साइबर फ्रॉड की कोशिश के मामले में रांची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. संबंधित साइबर फ्रॉड के नंबर को ट्रेस किए जाने की शुरुआत भी कर दी गई है. शुरुआती जांच में नंबर पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से खरीदा गया सिम और लाेकेशन देवघर का मिला है.
![फिल्मस्टार परेश रावल मामले की जांच में जुटी पुलिस, कॉलर का लोकेसन मिला देवघर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-06-pareshtaalmamlekijanch-photo-7200748_19042020231138_1904f_1587318098_155.jpg)
परेश रावल ने अपने ट़्विटर वॉल पर रांची पुलिस और रांची डीसी को ट्वीट करते लिखा है एक नंबर से कॉल आ रहा है और बता रहा है कि उन्हें गूगल पे में कैशबैक मिला है और फिर मनी रिक्वेस्ट भेजता है, कृपया कड़ी कार्रवाई करें. उनके पास कॉल की ऑडियो क्लिप भी है, प्रदान कर सकते हैं.