ETV Bharat / state

टाटीसिल्वे डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में10 अपराधी गिफ्तार - रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल

रांची पुलिस ने टाटीसिल्वे डकैती कांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है.

Tatisilve robbery case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 9:36 PM IST

रांची: पुलिस ने टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के आनंद नगर में पूर्व रेंजर रुद्र नरायण के यहां हुए डैकती कांड का खुलासा कर लिया है, इस डकैती को बिहार के एक गैंग ने अंजाम दिया था. रांची पुलिस ने बिहार पुलिस के सहायता से कांड में शामिल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 24 लाख नकदी सहित जेवरात भी बरामद किया है.

गया से हुई गिरफ्तारी: छह अप्रैल को हुई इस भीषण डकैती कांड के बाद रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया था. जांच के क्रम में स्पेशल टीम को यह सूचना मिली कि इस डकैती को बिहार के गया जिले के कुछ अपराधियों ने अंजाम दिया है. सटीक सूचना मिलने पर रांची पुलिस की एक टीम गया में कैंप कर रही थी. स्थानीय पुलिस की सहायता से रांची पुलिस की टीम ने गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर और शादीपुर में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनमें कविंद्र महतो, शाहनवाज अंसारी और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस अब तक 24 लाख रुपये से ज्यादा नगद बरामद किया जा चुका है.

क्या है घटना: गौरतलब है कि छह अप्रैल को आठ की संख्या में पूर्व रेंजर रुद्र नरायण घर पर आठ हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर परिवार वालों को बंधक बनाकर 50 लाख से ज्यादा की डकैती की थी.

रांची: पुलिस ने टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के आनंद नगर में पूर्व रेंजर रुद्र नरायण के यहां हुए डैकती कांड का खुलासा कर लिया है, इस डकैती को बिहार के एक गैंग ने अंजाम दिया था. रांची पुलिस ने बिहार पुलिस के सहायता से कांड में शामिल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 24 लाख नकदी सहित जेवरात भी बरामद किया है.

गया से हुई गिरफ्तारी: छह अप्रैल को हुई इस भीषण डकैती कांड के बाद रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया था. जांच के क्रम में स्पेशल टीम को यह सूचना मिली कि इस डकैती को बिहार के गया जिले के कुछ अपराधियों ने अंजाम दिया है. सटीक सूचना मिलने पर रांची पुलिस की एक टीम गया में कैंप कर रही थी. स्थानीय पुलिस की सहायता से रांची पुलिस की टीम ने गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर और शादीपुर में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनमें कविंद्र महतो, शाहनवाज अंसारी और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस अब तक 24 लाख रुपये से ज्यादा नगद बरामद किया जा चुका है.

क्या है घटना: गौरतलब है कि छह अप्रैल को आठ की संख्या में पूर्व रेंजर रुद्र नरायण घर पर आठ हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर परिवार वालों को बंधक बनाकर 50 लाख से ज्यादा की डकैती की थी.

Last Updated : Apr 23, 2023, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.