ETV Bharat / state

थानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर जुटा रही झारखंड पुलिस, जरूरतमंदों के बीच होगी सप्लाई

झारखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद रांची के विभिन्न थानों के मालखानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची तैयार की जा रही है. जिसे कोर्ट से अनुमति लेने के बाद मुख्यालय में जमा किया जाएगा. ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल कराकर जरूरतमंदों को दिया जाएगा.

jharkhand police collecting seized oxygen cylinders
ऑक्सीजन सिलेंडर जुटा रही झारखंड पुलिस
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 6:41 AM IST

रांचीः देश में ऑक्सीजन की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच झारखंड पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढने की एक नई तरकीब निकाली है. पुलिस थानों के मालखानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त कर रही है. इसके लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों की पुलिस को आदेश दे दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची हो रही तैयार, मरीजों की बचेगी जान


कोर्ट की ली जाएगी अनुमति
आदेश के बाद सभी थानों की पुलिस अपने मालखानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची तैयार कर रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढने के बाद कोर्ट की अनुमति लेकर या रिलीज कराकर उसे मुख्यालय में जमा किया जाएगा. मुख्यालय स्तर से उसको रिफिल कराकर ऑक्सीजन की जरूरतमंदों के बीच सप्लाई की जाएगी. पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढना शुरू कर दिया है.

अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई करेगी पुलिस

राज्य भर के सभी थानों के मालखानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर को जमा करने के बाद पुलिस जरूरत पड़ने वाले अस्पतालों में सप्लाई करेगी. साथ ही वैसे कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध करवाएगी, जिन्हें ऑक्सीजन की नितांत आवश्यकता है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश दिये जा चुके हैं. इस आदेश के आधार पर रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की ओर से भी सभी थानों में ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढने का निर्देश दिया गया है.


ऑक्सीजन की कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी

रांची में ऑक्सीजन के लिए चारों ओर हाहाकार मचा है. इस बीच ऑक्सीजन की कालाबाजारी की सूचनाएं भी मिल रही हैं. इस सूचना पर बरियातू थाना पुलिस ने यूनिवर्सिटी कॉलोनी में छापेमारी की. इस दौरान दो को हिरासत में ले लिया. हालांकि दोनों के पास पुलिस को अब तक ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिले हैं. पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि दोनों ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं. बरियातू के प्रभारी थानेदार ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवक के पास से सिलेंडर नहीं मिला है. मामले में छानबीन चल रही है.

रांचीः देश में ऑक्सीजन की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच झारखंड पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढने की एक नई तरकीब निकाली है. पुलिस थानों के मालखानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त कर रही है. इसके लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों की पुलिस को आदेश दे दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची हो रही तैयार, मरीजों की बचेगी जान


कोर्ट की ली जाएगी अनुमति
आदेश के बाद सभी थानों की पुलिस अपने मालखानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची तैयार कर रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढने के बाद कोर्ट की अनुमति लेकर या रिलीज कराकर उसे मुख्यालय में जमा किया जाएगा. मुख्यालय स्तर से उसको रिफिल कराकर ऑक्सीजन की जरूरतमंदों के बीच सप्लाई की जाएगी. पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढना शुरू कर दिया है.

अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई करेगी पुलिस

राज्य भर के सभी थानों के मालखानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर को जमा करने के बाद पुलिस जरूरत पड़ने वाले अस्पतालों में सप्लाई करेगी. साथ ही वैसे कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध करवाएगी, जिन्हें ऑक्सीजन की नितांत आवश्यकता है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश दिये जा चुके हैं. इस आदेश के आधार पर रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की ओर से भी सभी थानों में ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढने का निर्देश दिया गया है.


ऑक्सीजन की कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी

रांची में ऑक्सीजन के लिए चारों ओर हाहाकार मचा है. इस बीच ऑक्सीजन की कालाबाजारी की सूचनाएं भी मिल रही हैं. इस सूचना पर बरियातू थाना पुलिस ने यूनिवर्सिटी कॉलोनी में छापेमारी की. इस दौरान दो को हिरासत में ले लिया. हालांकि दोनों के पास पुलिस को अब तक ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिले हैं. पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि दोनों ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं. बरियातू के प्रभारी थानेदार ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवक के पास से सिलेंडर नहीं मिला है. मामले में छानबीन चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.